Loading election data...

VIDEO: जेपी नड्डा की सुरक्षा में चूक पर बोले ममता बनर्जी सरकार के मंत्री सुब्रत मुखर्जी, शुभेंदु और भाजपा पर भी बरसे

शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) छोड़ने के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी (Subrata Mukherjee) ने उनके साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भी निशाना साधा. उन्होंने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार की उलब्धियों का बखान किया और मेदिनीपुर (Medinipur) की रैली में दिये गये शुभेंदु अधिकारी और अमित शाह (Amit Shah) के बयान गिनाये. यह भी बताया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले (JP Nadda Convoy Attack) में क्यों चूक हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2020 5:31 PM
an image

कोलकाता (नवीन कुमार राय) : शुभेंदु अधिकारी के तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने उनके साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी निशाना साधा. उन्होंने राज्य सरकार की उलब्धियों का बखान किया और मेदिनीपुर की रैली में दिये गये शुभेंदु अधिकारी और अमित शाह के बयान गिनाये. यह भी बताया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले में क्यों चूक हुई.

सुब्रत मुखर्जी ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘शुभेंदु अधिकारी को पार्टी में शामिल कराने के बाद से भाजपा सोच रही है कि उसने बंगाल पर कब्जा कर लिया है. मानो उसने 250 सीटें जीत ली हों.’ श्री मुखर्जी ने कहा कि गनीमत है कि मतिभ्रम का शिकार हो चुकी भाजपा ने यह नहीं कहा कि उसे 300 सीटें मिलेंगी.

श्री मुखर्जी ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी के दल बदलने से तृणमूल कांग्रेस जैसी बड़ी राजनीतिक पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि हमारी नेता का नाम ममता बनर्जी है. बंगाल के लोग उन पर भरोसा करते हैं. सुब्रत ने अमित शाह और भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा ने अमित शाह के स्वागत के लिए बोलपुर में कई पोस्टर लगाये हैं.

Also Read: सबसे बड़ा राजनीतिक पलायन: एक साथ तृणमूल कांग्रेस के 34 नेताओं ने पार्टी छोड़ी

इन पोस्टरों में अमित शाह, अनुपम हाजरा के साथ रवींद्रनाथ टैगोर की भी तस्वीर है. सुब्रत ने कहा कि अमित शाह के आगमन पर शांति निकेतन में रवींद्रनाथ टैगोर को अपमानित किया गया. इसे बंगाल के लोग स्वीकार नहीं कर रहे हैं. कहा कि कवि गुरु रवींद्रनाथ ठाकुर की तस्वीर अमित शाह के नीचे लगाकर उनका अपमान किया गया है.

यही वजह है कि तृणमूल छात्र परिषद की एक सभा आज जोड़ासांकू ठाकुरबाड़ी के सामने हुई. लोगों ने सभा करके भाजपा के कुकृत्य का विरोध किया. श्री मुखर्जी ने कहा कि अमित शाह ने दावा किया है कि पिछले डेढ़ साल में राज्य में 300 भाजपा कार्यकर्ता मारे गये हैं. इस दावे को खारिज करते हुए सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि अमित झूठ बोल रहे हैं.

Also Read: विकास के रास्ते से भटक चुके बंगाल में परिवर्तन चाहती है जनता, बोलपुर के रोड शो में बोले अमित शाह

उन्होंने कहा कि भाजपा के अधिकांश कार्यकर्ता सांप्रदायिक झड़पों में मारे गये हैं. इसके विपरीत, इस दौरान भाजपा द्वारा 126 तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी. उन्होंने अपने बयान में इसका एक बार भी उल्लेख नहीं किया कि भाजपा हत्या की राजनीति कर रही है.

भाजपा नेताओं ने मेदिनीपुर की सभा से जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बारे में भी बात की. श्री मुखर्जी ने इस मुद्दे का उल्लेख करते हुए स्पष्ट रूप से भाजपा को जवाब दिया. कहा, ‘भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले की सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं बरती गयी थी. काफिले में अतिरिक्त कारों को ले जाने की वजह से यह समस्या हुई. यह राज्य की गलती नहीं है.

Also Read: अमित शाह के रोड शो में भाग लेने बोलपुर जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर दूबराजपुर में ‘हमला’

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version