Agra News: राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने होमगार्डों से किया सीधा संवाद, कही यह बड़ी बात

राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि थानों में होमगार्ड के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था, उनके लिए पानी और आराम की व्यवस्था, आगामी भर्ती में महिलाओं की संख्या बढ़ाने जैसे काम 100 दिन में किए जाएंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2022 9:39 PM
an image

Agra News: योगी सरकार 2.0 में कारागार व होमगार्ड राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने रविवार को आगरा जिले के सुरसदन प्रेक्षागृह में होमगार्डों से सीधा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने होमगार्डों की परेशानियों के बारे में जाना और उनका तत्काल निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया. वहीं कई होमगार्ड राज्यमंत्री को अपनी समस्या बताते हुए भावुक भी हो गए. इस दौरान राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कई योजनाओं की घोषणा भी की.

ताजनगरी के सुरसदन प्रेक्षागृह में रविवार को राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति और होमगार्ड के बीच सीधा संवाद स्थापित हुआ. इस दौरान सूर सदन में मौजूद एक होमगार्ड ने रोते हुए कहा कि बेटी की शादी के लिए वह बैंक से लोन मांगने गए थे तो बैंक ने उन्हें ₹50000 का लोन देने से इंकार कर दिया. सभी लोगों को लोन मिलता है पर हमें लोन की सुविधा भी नहीं मिलती. वहीं दूसरे होमगार्ड ने थाने पर उनके बैठने की कोई व्यवस्था ना होने और आमद के नाम पर मुंशी से लेकर इंस्पेक्टर द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.

Also Read: Agra News: नवजात के लिए भगवान बने डॉक्टर, इस तरह बचायी जान

वहीं संवाद में मौजूद महिला होमगार्ड ने बुजुर्ग महिला होमगार्ड के लिए कुछ व्यवस्था करने की बात कही. एक होमगार्ड ने विभाग के वैतनिक और अवैतनिक दो भागों में बटे होने पर आपत्ति जताई. उन्होंने बाहर ड्यूटी पर मात्र ₹30 अधिक मिलने पर नाराजगी जताई और दुर्घटना पर तत्काल पुलिस विभाग की तरह मदद मिलने और मृतक आश्रित भर्ती तुरंत होने व पीएफ भुगतान के लिए चक्कर न लगवाने जैसी समस्या को दूर करने की बात कही. साथ ही पूरे साल ड्यूटी और साप्ताहिक अवकाश की भी होमगार्डों द्वारा मांग की गई.

Also Read: Agra News: ताजनगरी की 8 कॉलोनियों में AC लगाने पर है पाबंदी, घर की दीवार और लाइफ स्टाइल में छुपा है राज

होमगार्डों के संवाद में राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सभी की समस्या सुनने के बाद मंच से घोषणा करते हुए बताया कि 100 दिन के प्लान में यह सब तय किया जा चुका है. थानों में होमगार्ड के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था, उनके लिए पानी और आराम की व्यवस्था, आगामी भर्ती में महिलाओं की संख्या बढ़ाने जैसे काम 100 दिन में किए जाएंगे. इसके साथ ही रिटायरमेंट पर सम्मान किए जाने और कुछ आर्थिक मदद की भी व्यवस्था की जा रही है. वहीं उन्होंने बताया कि अब डायल 112 हेल्पलाइन के लिए भी होमगार्डों को प्रशिक्षण दिया गया है. और जल्द ही महिला होमगार्ड हेल्पलाइन 112 में शामिल होंगी.

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा

Exit mobile version