सरायकेला में BJP के लाभार्थी सम्मेलन में शामिल हुए रेल राज्यमंत्री, कहा- गरीबों की सरकार है मोदी सरकार
सोमवार को बीजेपी के लाभार्थी सम्मेलन में शामिल होने रेल राज्यमंत्री राव साहिब पाटिल दानवे सरायकेला पहुंचे. इस दौरान जहां केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाया, वहीं कहा कि मोदी सरकार गरीबों की सरकार है. इस सरकार ने गरीबों के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं लेकर आयी है. जिसका लाभ गरीब उठा रहे हैं.
Jharkhand News: BJP के लाभार्थी सम्मेलन में शिरकत करने सोमवार को सरायकेला पहुंचे रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे. स्थानीय टाउन हॉल में सम्मेलन को संबोधित करते उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) गरीबों की सरकार है. इसलिए गरीबों के हित के लिए कई योजनाएं चला रखी है.
केंद्र सरकार की गिनायी उपलब्धि
रेल राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में वर्ष 2014 में जब पहली बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी, तो सरकार ने पहले गरीबों के हित में योजनाएं चलाने को सोची. इसी कड़ी में आज देश के 125 करोड़ जनसंख्या में 80 करोड़ गरीबों को तीन रुपये चावल और दो रुपये गेहूं मिल रही है. यह सिर्फ केंद्र सरकार से ही संभव हो रहा है. मंत्री ने कहा कि यही नहीं सरकार ने स्वच्छ भारत का नारा देते हुए साढ़े बारह हजार की लागत से शौचालय बनाने का काम किया है. किसानों को प्रत्येक वर्ष खेती कार्य के लिए केंद्र सरकार ने छह हजार रुपये देने का कार्य कर रही है. इसके अलावे गरीबों को पक्का मकान भी दे रही है जिसका फायदा लोगों को मिल रहा है.
गरीबों की सरकार है मोदी सरकार
रेल राज्यमंत्री श्री दानवे ने केंद्र की भाजपा सरकार को गरीबों की सरकार करार देते हुए कहा कि कोरोना जैसी भयावह त्रासदी में भी सरकार ने लोगों को मुफ्त में अनाज देने का काम किया है. साथ ही कोरोना को देश में नियंत्रित करने का भी कार्य किया. इसलिए आगे भी मोदी को ही देश का प्रधानमंत्री बनाना है, ताकि गरीबों के लिए इसी तरह योजनाएं चलायी जा सके.
राज्य में भ्रष्टचार का है बोलबाला : गणेश महाली
भाजपा नेता गणेश महाली ने कहा कि गरीबों के लिए चलायी जा रही अधिकांश योजना केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चलायी जा रही है. राज्य की हेमंत सरकार में भ्रष्टचार का बोलबाला है. सरकार अपने वादे के अनुरूप कार्य नहीं कर रही है. कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने संबोधित करते हुए राज्य की हेमंत सरकार को गरीब एवं किसान विरोधी करार दिया है. कहा कि किसानों को मिलने वाली राशि सरकार ने बंद कर दिया है. कार्यक्रम को मनोज चौधरी ने भी संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, जेबी तुबिद, अशोक षाड़ंगी, पूर्व मंत्री बड़कुवंर गागराई, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड़, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, रमेश हांसदा, शकुंतला महाली, नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पट्टनायक, ललन सिंह, निरंजन मिश्रा, मो मोजाहिद, पश्चिम सिंहभूम जिलाध्यक्ष सतीश पुरी, चामी मुर्मू, बद्री दारोघा के अलावे कई उपस्थित थे.
पद्मश्री गोपाल प्रसाद दुबे के निधन पर शोक सभा का भी हुआ आयोजन
इधर, सरायकेला छऊ नृत्य के गुरु पद्मश्री पंडित गोपाल प्रसाद दुबे के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रेल राज्य मंत्री राव सहाब सहित सभी भाजपा नेताओं ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया.