15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: राजस्व राज्यमंत्री का एस्कॉर्ट ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराया, चार सिपाही समेत पांच घायल

यूपी सरकार के राजस्व राज्यमंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार के एस्कॉर्ट की एक जिप्सी में ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी. इससे सिपाही समेत पांच लोग घायल हो गए.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार रविवार रात सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. उनका काफिला नैनीताल हाईवे से गुजर रहा था. इसी दौरान अटामांडा पर उनके एस्कॉर्ट की जिप्सी में गलत दिशा में तेज गति से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी. इससे एस्कॉर्ट के चार सिपाही समेत पांच लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रैक्टर-ट्राली का चालक मौके से फरार हो गया है, जबकि पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली कब्जे में ले ली है.

राजस्व राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार अपने काफिले के साथ रविवार रात करीब 9:00 बजे बरेली से अपनी विधानसभा बहेड़ी के गांव दमखोदा स्थित घर जा रहे थे. इसी दौरान नैनीताल रोड पर अटामांडा कॉलेज के सामने अचानक एक ट्रैक्टर-ट्राली गलत दिशा से तेज गति में आ गई. उसमें लाइट भी नहीं जल रही थी. मंत्री के काफिले के आगे चल रही जिप्सी के ड्राइवर ने कार में इमरजेंसी ब्रेक लगाए. मगर, इसके बाद भी ट्रैक्टर-ट्राली के ड्राइवर ने जिप्सी में टक्कर मार दी.

Also Read: बरेली में मेंटिनेंस के बाद 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी नागपुर मंडल की इलेक्ट्रिक मेमू ट्रेन

टक्कर काफी जबरदस्त थी. इसकी आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग हाईवे पर आ गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. थाना भोजीपुरा पुलिस कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने एस्कॉर्ट के घायल सिपाही दिनेश कुमार,हिमांशु सिंह, मुकेश कुमार और जिप्सी के चालक सिपाही यशवीर सिंह को तुरंत निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया.

Also Read: बरेली-मुरादाबाद के बीच तीन बार थमी गुवाहाटी एक्सप्रेस की रफ्तार, जानें वजह

इसके साथ ही ट्राली में सवार राकेश कुमार निवासी पीपलसाना चौधरी थाना भोजीपुरा भी घायल हो गए थे. उनको भी इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली कब्जे में ले ली है. मगर, उसका चालक मौके से फरार हो गया है.

बरेली से आ रहे थे. अचानक ही एक ट्रैक्टर ट्राली गलत दिशा से आ गई, जिसके चलते आगे चल रही एस्कॉर्ट की जिप्सी को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी. इसमें चार सिपाही और एक व्यक्ति घायल हो गया है. इनको निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है. पुलिस मौके पर है.

छत्रपाल सिंह गंगवार, राजस्व राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार

(रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें