अलीगढ़: राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने अधिकारियों को दिए निर्देश, बोले- योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को हो
अलीगढ़ में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप सर्किट हाउस में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
Aligarh : पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांग सशक्तिकरण राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उपलब्ध कराया जाए. राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप सोमवार को सर्किट हाउस में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे.
राज्यमंत्री द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप ससमय कार्यवाही करने के निर्देश देते कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है.
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया कि वर्ष 2023-24 में पूर्व दशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा समय सारिणी निर्गत की गयी है, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन किये जाने के लिए 10 अगस्त से 10 अक्टूबर, 2023 तक तिथि निर्धारित की गयी है. दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा अभी कोई समय सारिणी निर्गत नहीं की गयी है. शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत जनपद स्तर पर 300 आवेदन ऑनलाइन किये गये हैं, जिसमें विकास खण्ड एवं तहसील द्वारा कुल 136 आवेदनपत्र जॉच और सत्यापनोंपरान्त विभागीय लॉगइन पर ऑनलाइन अग्रसारित किये गये है.
इस संबंध में जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय स्वीकृति समिति की बैठक आयोजित कर ली गयी है. ओ-लेबिल, सीसीसी प्रशिक्षण योजना के अर्न्तगत जनपद में 345 प्रशिक्षाणर्थियों के लिए लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके क्रम में प्रशिक्षण कराया जा रहा है.
प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से कुल 17622 लाभार्थियों के खातों में माह जुलाई, 2023 में प्रथम क़िस्त अन्तरित कर दी गयी है. दुकान निर्माण, संचालन योजनान्तर्गत 03 लाभार्थियों के ऋण आवेदनपत्र निदेशालय स्तर पर अग्रसारित कर दिये गये हैं और शादी विवाह पुरस्कार योजनान्तर्गत 04 आवेदनपत्रों को निदेशालय स्तर पर अग्रसारित करने के लिए पत्रावली जिलाधिकारी को प्रेषित की गयी है.
कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत जैम पोर्टल से ट्राईसाइकिल क्रय कर कुल 300 लाभार्थियों को वितरित करने की कार्यवाही की जा रही है.बैठक में उपनिदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण रामकृष्ण वर्मा, उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण पारिशा मिश्रा एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी व प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे.