अलीगढ़: फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले छात्रों को रासुका लगा कर बंद कर देना चाहिए- राज्य मंत्री रघुराज सिंह

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में फिलिस्तीन के समर्थन में छात्रों द्वारा प्रोटेस्ट मार्च निकालने को लेकर उत्तर प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने तीखी आलोचना की है. रघुराज सिंह ने कहा है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय आतंकवादियों का अड्डा बन चुका है. आतंकवाद आज विश्व का समस्या है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2023 12:32 PM

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में फिलिस्तीन के समर्थन में छात्रों द्वारा प्रोटेस्ट मार्च निकालने को लेकर उत्तर प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने तीखी आलोचना की है. रघुराज सिंह ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय आतंकवादियों का अड्डा बन चुका है, आतंकवाद आज विश्व की समस्या है. अमेरिका, इंग्लैंड, जापान, जर्मनी हर जगह आतंकवादी है और आतंकवादी मुस्लिम होता है. इजराइल का हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समर्थन किया है.


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को तत्काल बंद कर देना चाहिए

उन्होंने कहा कि फिलीस्तीन में जितने भी आतंकवादी है. तत्काल ध्वस्त करना चाहिए. हिंदुस्तान को भी इसमें कार्रवाई करनी चाहिए और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को तत्काल बंद करना चाहिए. दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति महोदय से निवेदन किया है. उन्होंने बताया कि 40 साल से इस विश्वविद्यालय से लड़ रहा हूं, हिंदुओं के पैसे से यह यूनिवर्सिटी संचालित होती है और आतंकवाद की फैक्ट्री बन गई है. यहां से कश्मीर का छात्र बुरहान वानी पढ़ता था. जो आतंकवादी निकला .

Also Read: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने Palestine के समर्थन की नारेबाजी, बोलें- फिलिस्तीन पर हो रहा है जुल्म
छात्रों पर रासुका के तहत कार्रवाई हो

उन्होंने कहा कि यहां के लोग सही को सही कहने को तैयार नहीं हैं, गलत का ही समर्थन करते हैं. फिलिस्तीनियों ने हमेशा हिंदुस्तान का विरोध किया है. इजरायल हमारा साझेदारी और पार्टनर है. ये फिलिस्तीन का समर्थन करते हैं यानि कि आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं. इनको तत्काल रासुका लगाकर बंद करना चाहिए. ऐसे छात्र नेताओं को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए. यह हिंदुस्तान के विरोध में बोलते हैं. ऐसे लोगों को तत्काल सजा मिलनी चाहिए. दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने सरकार से तत्काल संज्ञान में लेने को कहा है और इनको जेल भेजने की मांग की है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय आतंकवादियों की नर्सरी बन चुकी है. इसको समाप्त करना है. आतंकवाद विश्व के लिए आज एक समस्या है. इस समस्या का समाधान करना जरूरी है. जिस तरह से सांप का फन कुचला जाता है. इसी तरीके से उनके साथ भी होना चाहिए.

Also Read: World Cup 2023: हैदराबाद में न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स  के बीच टक्कर, मैच के साथ यहां के इन फूड्स को करें ट्राई

Next Article

Exit mobile version