12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: टैबलेट-चेक पाकर खिले मेधावियों के चेहरे, इंटर टॉपर को मिले 1 लाख रुपये

अलीगढ़ में 24 मेधावी स्टूडेंट्स को टैबलेट के साथ 21-21 हजार रुपये के चेक वितरित किए गए. यह चेक राज्यमंत्री संदीप सिंह ने सौंपा.

Aligarh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अलीगढ़ के 200 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरित किया था. अब अलीगढ़ में भी 24 मेधावी स्टूडेंट्स को टैबलेट के साथ 21-21 हजार रुपये के चेक वितरित किए गए हैं.

24 मेधावियों को दिए गए टैबलेट और चेक

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ के 200 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन एवं टैबलेट बांटे थे. सोमवार को प्रदेश के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने विकास भवन के गांधी सभागार में 2020 के 24 मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं प्रोत्साहन राशि वितरित की.

Also Read: Aligarh News: नए साल में अलीगढ़ एयरपोर्ट से शुरू होंगी उड़ानें, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
उच्च शिक्षा में आवश्यकताओं के दृष्टिगत टैबलेट वितरण ऐतिहासिक कदम

राज्यमंत्री संदीप सिंह ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के टैबलेट वितरण समारोह में कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को उनके हर कदम पर आगे बढ़ने में सहायता प्रदान कर रही है. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उनकी आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए टैबलेट वितरण करने का ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. प्रदेश सरकार ने छात्र-छात्राओं के हौसले को आगे बढ़ाने के लिए टैबलेट वितरित किए हैं. प्रदेश में लगभग एक करोड़ से अधिक विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो रहे हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: अलीगढ़ की 5 सीटों पर BSP जल्द करेगी प्रत्याशियों की घोषणा, मायावती ने नेताओं के कसे पेंच
इन 24 मेधावियों को टैबलेट, प्रोत्साहन राशि दी गई

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा ने प्रभात खबर को बताया कि शिक्षा राज्यमंत्री ने जनपद के 24 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन धनराशि के साथ टैबलेट का वितरण किया. जनपद में प्रथम एवं प्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त करने वाले एसजेपी अग्रवाल स्मारक इंटर काॅलेज, विजयगढ़ के छात्र सोभित वर्मा को 1 लाख रुपये का चेक दिया.

हाईस्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले माधव भारद्वाज, कुनाल सोनी, हिरदेश कुमार, तरूण कुमार, मोहित कुमार, प्रेम सागर, विनय कुमार, शिवम चौधरी, मनीष कुमार, गरिमा सिंह, नवदीप कुमार और इंटरमीडिएट की खुशी शर्मा, दीपक कुमार, दीपक, विकास कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, रवि कुमार, नेहा चौधरी, प्रवित सरकार, निशांत अत्री, अक्षिता वार्ष्णेय, प्रियांशी वर्मा, जिज्ञासु यादव को 21- 21 हजार रूपये के चेक और टैबलेट दिये गए.

समारोह में ये रहे उपस्थित

टैबलेट एवं चेक वितरण समारोह में विधायक बरौली ठाकुर दलवीर सिंह, विधायक कोल अनिल पाराशर, विधायक छर्रा ठाकुर रवेन्द्र पाल सिंह, जिलाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र, एडीआईओएस मनोरमा ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Also Read: अलीगढ़ के 200 स्टूडेंट्स को मिला फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट, लखनऊ में सीएम योगी ने सौंपा

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें