23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसुनवाई में ऑन द स्पॉट समाधान के लिए लोहरदगा पहुंचे मंत्री रामेश्वर उरांव, ऐसे मामलों का हुआ निबटारा

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार गरीबों, दलितों, पिछड़ों तथा अल्पसंख्यकों की सरकार है. राज्य की गठबंधन सरकार में आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान होगा.

कुड़ू (लोहरदगा), अमित कुमार राज. लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड परिसर के सभागार में शनिवार को स्थानीय विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने लिखित रूप से अपनी समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा तथा समाधान की मांग की. मुख्य अतिथि मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य आमजनों है सीधा संवाद तथा जनता की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान करना. कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि कांग्रेस के मंत्री तथा विधायक अपने-अपने क्षेत्र में प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन करते हुए आमजनों की समस्याओं से अवगत होंगे तथा उसका समाधान करेंगे. राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है. गरीबों की सरकार में गरीब तथा समाज के अंतिम पायदान पर बैठे आमजनों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार गरीबों, दलितों, पिछड़ों तथा अल्पसंख्यकों की सरकार है. राज्य की गठबंधन सरकार में आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान होगा. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है.

जनसुनवाई कार्यक्रम में पीसीसी सड़क निर्माण, सिंचाई के लिए विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था करने, भूमि विवाद से संबंधित मामले, नया ट्रांसफॉर्मर लगाने, पेयजल की व्यवस्था करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, पेंशन से संबंधित मामले, बैंक से संबंधित मामले, धान खरीदी के बाद किसानों को द्वितीय किस्त का भुगतान नहीं होने तथा पेयजल को लेकर चापानल लगाने से संबंधित मामले आए. लगभग मामले का समाधान आन द स्पॉट कराया गया. बाल विकास परियोजना कार्यालय के द्धारा लगभग एक दर्जन ट्राइसाइकिल का वितरण, मनरेगा के तहत बिरसा मुंडा हरित क्रांति योजना के लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.

जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी भगत, अनुमंडल पदाधिकारी अरबिंद कुमार लाल, रोहित प्रियदर्शी उरांव जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अमित बेसरा कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम बीडीओ मनोरंजन कुमार सीओ प्रवीण कुमार सिंह प्रमुख मुन्नी देवी उपप्रमुख ऐनुल अंसारी, अशोक यादव,निशिथ जयसवाल, हाजी शकील अहमद,एकबाल खान,फहद खान, नेसार अहमद, अजय नाथ शाहदेव मुखिया सुषमा देवी, ललिता देवी, रामेश्वर लोहरा,सुखमनी टोप्पो पंचायत समिति सदस्य पुनम देवी, ललिता उरांव, सुमित्रा देवी, चेमनी टोप्पो, अमरनाथ राम,संदीप तिर्की, सुनीलचंद्र कुंवर, मनीष अग्रवाल, विशाल मिंज, मो आसिफ, दिलिप कुमार सिंह, दिलिप बिरेंद्र लकड़ा, सुजीत कुमार, माधो भगत, सुरेन्द्र गुप्ता, सीताराम उरांव, जग्गू उरांव, लक्की उर्बन लकड़ा, विनय उरांव, बिनोद कुमार दुबे, रामसहाय टाना भगत, किशोर उरांव,रीना कुमारी तथा अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें