आगरा में मंत्री ने सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे बच्चों के साथ ली क्लास,शिक्षा को हाईटेक करने के मांगे सुझाव

समाज कल्याण मंत्री ने बताया कि हमारी सरकारी कोचिंग की क्लास भले ही प्राइवेट कोचिंग की क्लास को टक्कर ना दे पाए. लेकिन, यहां जो शिक्षा दी जा रही है. वह काफी गुणवत्तापूर्ण है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2023 7:25 PM
an image

आगरा. उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने आगरा में खंदारी चौराहे के पास स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर आईएएस-पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे बच्चों के साथ खुद भी कोचिंग ली और बच्चों से प्रशिक्षण केंद्र को हाईटेक करने के लिए बात भी की. इस दौरान उन्होंने बच्चों से कई तरह के सवाल किए. इसके साथ ही कक्षा में पढ़ा रहे शिक्षक से भी पढ़ाई को और आधुनिक तरीके से बच्चों तक पहुंचाने के लिए सुझाव भी मांगे. इस दौरान उनके साथ समाज कल्याण विभाग के तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने खंदारी स्थित प्रशिक्षण केंद्र में आईएएस पीसीएस की मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत कोचिंग कर रहे छात्र छात्राओं के साथ बैठकर कुछ समय बताया, साथ ही उन लोगों से सवाल किए कि किस तरह से उनको यहां शिक्षा प्रदान की जा रही है.

छात्र-छात्राओं ने समाज कल्याण मंत्री के सामने रखे कई सुझाव

शिक्षा को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए किस तरह के कदम उठाने चाहिए. ऐसे में कई छात्र छात्राओं ने समाज कल्याण मंत्री के सामने कई सुझाव रखे हैं. उनका कहना था कि मुख्य क्लास के बाद जो भी डाउट यह सवाल हमारे मन में रह जाते हैं, उसके लिए हम किसी से भी बात नहीं कर पाते ऐसे में एक्स्ट्रा क्लास का भी एक समय नियत किया जाए, जिससे हम अपने सभी सवालों को दूर कर सकें. समाज कल्याण मंत्री ने इस दौरान बच्चों की कक्षा ले रहे शिक्षक से भी बात की और उनसे सुझाव मांगे कि किस तरह से बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा को और ज्यादा हाईटेक किया जा सके. ताकि सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे बच्चों को भविष्य में आने वाली दिक्कतों का सामना करने की हिम्मत मिल सके और वह अपने लक्ष्य को अच्छी तरह से पा सकें.

Also Read: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला मौत का राज, मामले की जांच में जुटी पुलिस
कौशल विकास केंद्र भी शुरू किया जाएगा

वहीं उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए निशुल्क ऑनलाइन चल रही. इस कोचिंग को प्रतिभा केंद्र भी बनाया जाएगा. इसके साथ ही यहां पर कौशल विकास केंद्र भी शुरू किया जाएगा. प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के तहत बिजनेस करने वाली, लोन दिलाने वाली, स्किल डेवलपमेंट करने का, प्रतिभा बढ़ाने का पढ़ने वाले युवा और काम करने वाले सभी युवाओं के लिए यहां पर खोला जाएगा ताकि वह यहां से काफी लाभ प्राप्त कर सकें. समाज कल्याण मंत्री ने बताया कि हमारी सरकारी कोचिंग की क्लास भले ही प्राइवेट कोचिंग की क्लास को टक्कर ना दे पाए. लेकिन, यहां जो शिक्षा दी जा रही है. वह काफी गुणवत्तापूर्ण है और इसका प्रत्यक्ष उदाहरण यह है कि अभी जो पीसीएस का रिजल्ट आया था उसमें 43 बच्चे इन कोचिंग से ही चयनित हुए हैं. जिसमें 9 एसडीएम, चार डीएसपी और अन्य कई बच्चे कई सरकारी पदों पर चयनित हुए हैं.

Exit mobile version