झारखंड के चाकुलिया से गायब तीन नाबालिग बच्चियां संतरागाछी से बरामद, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मिली सफलता

गायब नाबालिगों में से दो की उम्र 13 वर्ष और एक 15 साल की है. जानकारी के अनुसार एक के पास अपनी मां का मोबाइल था. जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की. पुलिस ने छानबीन शुरू की

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2023 9:49 AM

चाकुलिया से गायब 3 नाबालिग बच्चियों को बंगाल के संतरागाछी रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया है. तीनों बच्चियां सही सलामत हैं. आपको बता दें कि मंगलवार शाम तीनों बच्चियां अचानक घर से गायब हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने छानबीन शुरू की, लेकिन तीनों का कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन पर इसकी शिकायत दर्ज करायी. सूचना मिलते ही चाकुलिया थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी.

आपको बता दें गायब नाबालिगों में से दो की उम्र 13 वर्ष और एक 15 साल की है. जानकारी के अनुसार एक के पास अपनी मां का मोबाइल था. जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की. पुलिस ने छानबीन शुरू की. इसके बाद पश्चिम बंगाल स्थित संतरागाछी स्टेशन पर तीनों बच्चियों को बरामद कर लिया गया. बताया जाता है कि तीनों नाबालिग डाउन इस्पात एक्सप्रेस पर सवार होकर चाकुलिया से निकली थी. तीनों बच्चियों के परिजन चाकुलिया से संतरागाछी स्टेशन के लिए रवाना हो चुके हैं.

Also Read: झारखंड : जमशेदपुर के इन इलाकों के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगी जुस्को की बिजली

बच्चियों के चाकुलिया पहुंचने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी कि उनका अपहरण हुआ था या वो खुद घर छोड़ कर भाग रही थी. हालांकि, परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए चाकुलिया थाने में बच्चियों के अपहरण किये जाने का शिकायत दर्ज कराया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो, पूर्व जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष शतदल महतो चाकुलिया थाना पहुंचे तथा थाना प्रभारी वरुण यादव से मामले की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version