नाबालिग प्रेमी युगल बुआ-भतीजा गांव से हुए फरार, लॉकडाउन में खाने के पड़े लाले तो लौटे गांव, फिर…

सासाराम : रिश्ता ऐसा कि कोई विश्वास नहीं करेगा. लेकिन, यह सौ फीसदी सच्ची घटना है. रिश्ते को शर्मसार करते हुए पहले बुआ-भतीजा घर से फरार हो गये. बाहर ही कुछ दिन साथ रहे. देश में जब लॉकडाउन लगा, तो इनके होश फाख्ता हो गये. किसी तरह घर लौट आये. अब दोनों शादी करनेवाले थे. इसके लिए पुलिस तक बात गयी. पुलिस ने लॉकडाउन में इस तरह के मामले पर संज्ञान लेने से परहेज किया. फिर क्या था, किसी तरह परिवार वाले समझौता कर रिश्ते को तार-तार करनेवालों की शादी की रजामंदी दे दी. घटना करगहर प्रखंड के बड़हरी गांव की है.

By Kaushal Kishor | May 8, 2020 6:24 PM

सासाराम : रिश्ता ऐसा कि कोई विश्वास नहीं करेगा. लेकिन, यह सौ फीसदी सच्ची घटना है. रिश्ते को शर्मसार करते हुए पहले बुआ-भतीजा घर से फरार हो गये. बाहर ही कुछ दिन साथ रहे. देश में जब लॉकडाउन लगा, तो इनके होश फाख्ता हो गये. किसी तरह घर लौट आये. अब दोनों शादी करनेवाले थे. इसके लिए पुलिस तक बात गयी. पुलिस ने लॉकडाउन में इस तरह के मामले पर संज्ञान लेने से परहेज किया. फिर क्या था, किसी तरह परिवार वाले समझौता कर रिश्ते को तार-तार करनेवालों की शादी की रजामंदी दे दी. घटना करगहर प्रखंड के बड़हरी गांव की है.

Also Read: दलसिंहसराय में भूमि विवाद में एसिड अटैक, 6 महिलाओं समेत 12 लोग झुलसे, चार गिरफ्तार
Also Read: Quarantine Center in Bihar: सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर सिखाये जा रहे योग, रोजेदारों के लिए इफ्तार और सेहरी की भी व्यवस्था, …देखें तस्वीरें

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले रिश्ते में बुआ-भतीजा घर से भाग निकले. आधार कार्ड के अनुसार दोनों प्रेमियों के उम्र अभी शादी की नहीं हुई है. आधार कार्ड पर अंकित जन्मतिथि के मुताबिक, दोनों नाबालिग हैं. प्रेमी भतीजे की उम्र 18 वर्ष और प्रेमिका की उम्र 17 वर्ष है. मामला तूल पकड़ना ही था, एक तो बुआ-भतीजे का रिश्ता और दूसरे नाबालिग. लेकिन, दोनों परिवार शांत रहे. फरार होने के बाद लॉकडाउन में खाने और रहने का ठिकाना नहीं मिला, वापस गांव लौट आये. पूरे परिवार और समाज को शादी के लिए मजबूर कर दिया. लेकिन, नाबालिग होने के कारण मामला पुलिस तक पहुंच गया.

Also Read: अपराधियों ने RJD नेता पर की अंधाधुंध फायरिंग, गोली लगने से मौके पर हुई भांजे की मौत
Also Read: राज्य सरकार का फैसला सही : हाईकोर्ट, कहा- PG में दाखिले की काउंसिलिंग में बिहार से MBBS-BDS करनेवाले ही होंगे शामिल

इस संबंध में थानाध्यक्ष हरेकृष्ण राय ने बताया कि दो दिन पूर्व दोनों के साथ परिवार के कुछ लोग आये थे. लेकिन, किसी ने प्राथमिकी दर्ज कराने का कोई आवेदन नहीं दिया और चले गये. इसके बाद उनकी शादी रचाई या फिर क्या हुआ? बताना मुश्किल है. हां, इतना जरूर है कि दोनों का बहुत ही नजदीकी रिश्ता है. इसलिए परिवार के लोग दु:खी थे.

Also Read: बिहार विधान परिषद के उपसभापति सहित 17 सदस्यों का कार्यकाल पूरा, मई माह में ही रिक्त हो जायेंगी कुल 29 सीटें
Also Read: गंगा में नाव डूबने से लापता हुए सात लोगों में एक का शव बरामद, छह लापता लोगों की खोज जारी

Next Article

Exit mobile version