रजरप्पा में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार, SDPO ने कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

रजरप्पा थाना क्षेत्र के जनियामारा जंगल के समीप एक नाबालिग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि रविवार को गोला थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय युवती अपने दो मित्रों के साथ मोटरसाइकिल से रजरप्पा मंदिर जा रही थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2023 9:07 PM

रजरप्पा: रजरप्पा थाना क्षेत्र के जनियामारा जंगल के समीप एक नाबालिग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि रविवार को गोला थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय युवती अपने दो मित्रों के साथ मोटरसाइकिल से रजरप्पा मंदिर जा रही थी. इस बीच जनियामारा जंगल के समीप दो लोगों ने इन्हें रुकवाया. इसके बाद नाबालिग के मित्रों के साथ मारपीट कर उन्हें भगा दिया गया. साथ ही दोनों लोगों ने नाबालिग को उठा कर जनियामारा जंगल ले गये. जहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार

साथ ही घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. नाबालिग किसी तरह अपनी जान बचाकर मुख्य मार्ग तक पहुंची. जहां गश्ती में शामिल पुलिस अधिकारी ने उसे थाना लाया. पीड़िता ने पुलिस को आपबीती बतायी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य आरोपी फरार है. उधर घटना की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री छोटू वर्मा, बजरंग दल के जिला सह संयोजक दीपक मिश्रा, शंकर यादव, सुनील कुमार सहित कई लोग थाना पहुंचे. जहां थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह एवं एसडीपीओ किशोर कुमार रजक से मिलकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

Also Read: सांसद खेल महोत्सव के जरिये ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराशने का प्रयास, बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी : एसडीपीओ

घटना की सूचना मिलने पर रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक रजरप्पा थाना पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों को बताया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया है. दुष्कर्म के आरोपी भुचूंगडीह निवासी रहीम अंसारी (40 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य आरोपी गोला थाना क्षेत्र के पिपराजारा निवासी बीरबल मांझी फरार है. इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. जबकि गिरफ्तार आरोपी को तीन मार्च को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version