15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की सक्रियता से महुआडांड में मानव तस्कर के चंगुल में जाने से बची नाबालिग, 4 आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand news, Latehar news, लातेहार : लातेहार जिला अंतर्गत महुआडांड थाना पुलिस की सक्रियता से 12 वर्षीय आदिवासी नाबालिग मानव तस्करों के चंगुल में जाने से बच गयी. पुलिस ने महुआडांड पहुंचे 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Jharkhand news, Latehar news, लातेहार : लातेहार जिला अंतर्गत महुआडांड थाना पुलिस की सक्रियता से 12 वर्षीय आदिवासी नाबालिग मानव तस्करों के चंगुल में जाने से बच गयी. पुलिस ने महुआडांड पहुंचे 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बताया गया कि एक कार से 12 वर्षीय नाबालिग आदिवासी लड़की की मानव तस्करी करने 4 मानव तस्कर महुआडांड पहुंचे. इससे पहले की मानव तस्कर के चंगुल में नाबालिग फंसती, पुलिस ने समय रहते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार मानव तस्करों में थाना क्षेत्र के पुटरूंगी ग्राम निवासी पुनीत सिंह उर्फ मोनू, गुमला थाना के जारी ग्राम स्थित बरवाडीह निवासी धीरज चीक बड़ाईक, विजय तिग्गा एवं मथिया चीक बड़ाईक को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

इस संबंध में थाना प्रभारी असीम रजक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि महुआडांड से एक आदिवासी नाबालिग लड़की को मानव तस्करी करने के नियत से एक कार (JH 01 DY 3641) से ले जाया जा रहा है. सूचना की सत्यापन करने के बाद SP प्रशांत आनंद के निर्देश पर थाना प्रभारी श्री रजक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

Also Read: झारखंड के सबसे ऊंचे लोध फॉल आने पर टूरिस्ट को शुल्क से नहीं मिलेगी राहत, विरोध जताने वालों पर लगेगी रोक

इस टीम के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान जब उक्त वाहन को रुकने का इशारा किया गया, तो वाहन चालक और अधिक रफ्तार से भगाने लगा. इसके बाद पुलिस टीम के द्वारा पीछा कर उसे वाहन को प्रखंड कार्यालय के समीप पकड़ लिया. पुलिस ने वाहन में सवार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के क्रम में वाहन में सवार चारों मानव तस्करों ने नाबालिग लड़की को बाहर ले जाने की बात स्वीकार की.

इस संबंध में पुलिस ने थाना कांड संख्या 62/2020 भादवि की धारा 363, 370,120बी, 34 एवं बाल श्रम अधिनियम 1986 की धारा 14 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मानव तस्करी में प्रयुक्त होने वाले वाहन को भी जब्त कर लिया है. सभी चारों मानव तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

परिजनों को सौंपा गया

महुआडांड़ थाना पुलिस ने बरामद नाबालिग लड़की को गुरुवार को बाल कल्याण समिति (CWC), लातेहार के समक्ष पेश किया. समिति के सदस्य शकील अख्तर ने कहा कि नाबालिग लड़की को लिखित तौर पर उसके जैविक पिता को सौंप दिया गया है. श्री अख्तर ने बताया कि लड़की एवं उसके पिता की काउंसलिंग की गयी और मानव तस्करों से बचने की सलाह दी गयी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें