Jharkhand news, Garhwa news : रंका (नंद कुमार) : गढ़वा जिला अंतर्गत रंका प्रखंड के बिश्रामपुर संत जोसेफ उच्च विद्यालय में अध्यनरत 101 अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति में करीब 10 लाख रुपये फर्जीवाड़ा कर निकाल लेने का मामला सामने आया है. इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर जोस्फीन भेंगरा ने थाना में आवेदन देकर मेराल थाना के मानपुर निवासी कमलेश सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की है.
थाना में दिये गये आवेदन में प्रधानाध्यापिका सिस्टर जोस्फीन भेंगरा ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 के 101 अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति घोटाला हुआ है. प्रधानाध्यापिका ने बताया कि यह बात तब सामने आयी, जब उसने जिला कल्याण विभाग, गढ़वा से संपर्क करने पर पता चला कि मेराल थाना के मानपुर गांव के रहने वाला कमलेश सिंह ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं नॉडल पदाधिकारी बनकर स्कूल फार्म भरकर 101 अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि करीब 10 लाख रुपये फर्जी तरीके से निकासी कर लिया है. जानकारी मिलते ही पूरा विद्यालय परिवार हतप्रभ है. प्रधानाध्यापिका ने इसपर कानूनी कारवाई करने की मांग की.
मालूम हो कि इसके पूर्व जिले के 2 निजी विद्यालयों से अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के नाम पर करीब 34 लाख रुपये की फर्जी निकासी का मामला प्रकाश में आया था. इसके बाद रंका प्रखंड में छात्रवृत्ति घोटाला का यह दूसरा मामला है. जिले में इस प्रकार के 5 करोड़ के फर्जी निकासी होने का अनुमान बताया जा रहा है. डंडई प्रखंड के एक विद्यालय सहित 2 निजी विद्यालयों से 34 लाख रुपये छात्रवृत्ति की राशि निकासी कर लिये जाने के बाद निजी विद्यालयों के संगठन ने इसपर जांच कर कार्रवाई की मांग की थी.
Also Read: सिसई में करीब 18 लाख का हुआ अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाला, धनबाद, गढ़वा के बाद गुमला में उजागर हुआ मामला
इस संबंध में पूछे जाने पर जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार ने कहा कि जहां- जहां अल्पसंख्यक विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति घोटाला हुआ है, वहां- वहां जांच चल रही है. सभी पर कार्रवाई की जायेगी.
रंका थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने कहा कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. उनके दिये गये आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
Posted By : Samir Ranjan.