Loading election data...

मुंबई से कोडरमा लौटे नाबालिग भाई-बहन निकले कोरोना पॉजिटिव, ट्रक पर सवार होकर सपरिवार लौटे थे गांव

कोडरमा बाजार : जिले में कोरोना पॉजिटिव के दो नये मामले मंगलवार की शाम सामने आये. इसमें नाबालिग भाई-बहन शामिल हैं. 12 वर्षीय बच्ची व 14 वर्षीय बच्चा मूल रूप से मरकच्चो प्रखंड के राजा रायडीह गांव के रहनेवाले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ कर 30 हो गये हैं, जिसमें से तीन स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है. अब जिले में सक्रिय केस 26 हो गये हैं. जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मिले भाई-बहन बीते 16 मई को परिवार के साथ ट्रक पर सवार होकर मुंबई से लौटे थे. कोडरमा में स्क्रीनिंग के बाद सभी को झुमरीतिलैया के सीएच स्कूल में बने कोरेंटिन सेंटर में रखा गया गया था. 19 मई को सभी का स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था.

By Panchayatnama | May 27, 2020 8:56 AM

कोडरमा बाजार : जिले में कोरोना पॉजिटिव के दो नये मामले मंगलवार की शाम सामने आये. इसमें नाबालिग भाई-बहन शामिल हैं. 12 वर्षीय बच्ची व 14 वर्षीय बच्चा मूल रूप से मरकच्चो प्रखंड के राजा रायडीह गांव के रहनेवाले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ कर 30 हो गये हैं, जिसमें से तीन स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है. अब जिले में सक्रिय केस 26 हो गये हैं. जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मिले भाई-बहन बीते 16 मई को परिवार के साथ ट्रक पर सवार होकर मुंबई से लौटे थे. कोडरमा में स्क्रीनिंग के बाद सभी को झुमरीतिलैया के सीएच स्कूल में बने कोरेंटिन सेंटर में रखा गया गया था. 19 मई को सभी का स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था.

Also Read: कोरोना योद्धा : कोरोना संकट के बीच गुमला में डॉक्टर दंपती निभा रहे फर्ज
15 लोगों की रिपोर्ट आयी निगेटिव, 25 का लिया गया था सैंपल

नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच को लेकर मंगलवार को 25 लोगों का स्वाब सैंपल संग्रह कर जांच के लिए भेजा गया था. वहीं पूर्व में भेजे गये स्वाब सैंपल में से 15 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. उक्त जानकारी एसीएमओ डॉ अभय भूषण ने दी. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल समेत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डॉक्टरों द्वारा मंगलवार को 659 लोगों की स्क्रीनिंग कर सभी को कोरेंटिन में रहने व किसी से भी नहीं मिलने की हिदायत दी गयी है. सदर अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में 10, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा में 283, मरकच्चो में 57, जयनगर में 257, सतगावां में 38 व डोमचांच में 14 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी.

Also Read: Jharkhand Coronavirus: हिंदपीढ़ी सहित रांची के कई इलाके कंटेनमेंट जोन से मुक्त, मिलेगी छूट
कोरोना अपडेट

सैंपल कलेक्शन 1601

निगेटिव रिपोर्ट 1134

लंबित रिपोर्ट 439

कुल संक्रमित 30

स्वस्थ हुए 03

मौत 01

एक्टिव केस 26

कुल स्क्रीनिंग 24,390

होम कोरेंटिन 10,577

सरकारी कोरेंटिन 3779

14 दिनों का होम कोरेंटिन पूरा 14,356

सदर अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 08

डोमचांच आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 65

कोविड अस्पताल में भर्ती 24

Next Article

Exit mobile version