21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीरा राजपूत ने पति शाहिद कपूर संग एंजॉय किया डिनर डेट, शेयर की हैप्पी फैमिली PHOTO

मीरा राजपूत इन-दिनों अपने पति के साथ स्विटजरलैंड में वेकेशन एंजॉय कर रही है. वहां से मीरा लगातार फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही है. अब मीरा ने अपने पति के साथ डिनर एंजॉय करते हुए कुछ तसवीरें शेयर की है.

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन-दिनों अपने पूरे परिवार के साथ स्विटजरलैंड में छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं. वेकेशन से मीरा और शाहिद दोनों फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. अब मीरा राजपूत पति शाहिद कपूर और दोनों बच्चों मिशा और जैन के साथ डिनर डेट पर निकली. यहां से उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तसवीरें शेयर की, जो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मीरा ने शाहिद संग एंजॉय किया डिनर

तस्वीरों में मीरा नीले रंग के टॉप में दिख रही है, जिसे डेनिम पैंट और ब्लैक जूते के साथ पेयर किया है. तस्वीरों में मीरा किसी रेस्तरां में खड़ी दिखाई दे रही है. उन्होंने अपने और शाहिद के जूते के फोटो भी शेयर किया. इसके अलावा मीरा ने खाने की फोटोज डाली. उन्होंने इस पोस्ट को एक मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया. मीरा ने लिखा, ”अमोरे मियो के साथ डिनर डेट…चेसा वेगलिया को सेंट मोरित्ज में सबसे अच्छे रेस्तरां में से एक माना जाता है, लेकिन मेरे लिए जो बात सबसे अलग थी, वह यह नहीं थी कि फूड काफी मजेदार है. यहां का वातावरण हमें काफी पसंद आया है. देहाती माहौल, लकड़ी के अंदरूनी हिस्से और निचली छतें आपको उस समय में ले जाती हैं जहां आप रहना चाहते थे. ब्री के साथ मेरा पसंदीदा पिज्जा था, जिसे मैं खाना बंद नहीं कर सकी (शाहिद की प्लेट पर भी हमला किया) और मुझे बहुत खुशी है कि होटल दूर नहीं था, क्योंकि ये जूते चलने के लिए नहीं हैं”.

मीरा की पोस्ट पर फैंस कर रहे कमेंट्स

मीरा राजपूत की इस फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”शाहिद कितना लकी है..उन्हें आपकी जैसी वाइफ मिली”. दूसरे यूजर ने लिखा, ”गॉर्जियस फोटो..खूब एंजॉय करो”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आपकी और साहिद की जोड़ी कमाल की है…दोनों बेस्ट कपल हो”. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर आखिरी बार फिल्म जर्सी में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर भी थी. हालांकि जर्सी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. अब एक्टर बुल में दिखाई देंगे. ये फिल्म 07 Apr 2023 को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें