19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mirabai Chanu: ‘सिल्वर क्वीन’ बनी मीराबाई चानू, वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीत रचा इतिहास

Mirabai Chanu Weightlifting World Championship: भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है. उन्होंने 49 किग्रा कैटेगरी में कुल 200 किग्रा वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीत लिया है.

Weightlifting World Championships: ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने भारोत्तोलन विश्व चैंपियनशिप में कुल 200 किग्रा वजन उठाकर यह पदक हासिल किया. इस दौरान चीन की वेटलिफ्टर जियांग हुइहुआ ने 206 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं चीन की एक अन्य वेटलिफ्टर होऊ झिहुई ने 198 किग्रा भारत उठाकर पोडियम पर जगह बनाई. झिहुई 49 किग्रा भारवर्ग में ओलंपिक चैंपियन हैं. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 49 किग्रा कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता था. 

क्लीन एंड जर्क में उठाया 113 किग्रा

कोलंबिया के बोगोटा में खेले गये वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क में 113 किग्रा भार उठाकर रजत पदक अपने नाम किया. हालांकि स्नैच प्रयास के दौरान उन्होंने शानदार बचाव किया जब वह भार उठा रही थीं तो उनका संतुलन गलत हो गया था. लेकिन उन्होंने ऐसे में अपने शरीर पर काबू रखते हुए घुटनों और निचले शरीर का सहारा लिया. स्नैच में मीराबाई ने 87 किग्रा भार उठाया. इस तरह उन्होंने कुल 200 किग्रा भार उठाया. बता दें कि मीरा चोट से जूझ रही थीं, लेकिन उन्होंने अपने जज्बे में कोई कमी नहीं आने दी.


Also Read: FIFA World Cup: स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर मोरक्को पहली बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में
ओलंपिक चैंपियन को पछाड़ जीता सिल्वर

मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में ओलंपिक चैंपियन होऊ झिहुई को पछाड़कर रजत पदक अपने नाम किया. चीन की झिहुई क्लीन एंड जर्क में 109 किग्रा भार उठा सकीं. वहीं स्नैच में उन्होंने 89 किग्रा भार उठाया. जबकि इंडियन वेटलिफ्टर चानू क्लीन एंड जर्क में 113 और स्नैच में 87 किग्रा भार उठाने में सफल रहीं. झिहुई तीसरे नंबर पर रहीं और उन्हें कांस्य पदक मिला. जबकि मीराबाई ने सिल्वर मेडल पक्का किया. वहीं, जियांग हुइहुआ ने क्लीन एंड जर्क में 113 किग्रा और स्नैच में 93 किग्रा भार उठाया. इस तरह उन्होंने कुल 206 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें