11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में चमत्कार या अंधविश्वास! नंदी की मूर्ति पी रही दूध, मंदिर पर दूध-कटोरी और चम्मच लेकर उमड़े श्रद्धालु

अलीगढ़ में लोधा क्षेत्र के गांव में मूसेपुर में एक 70 साल पुराने महादेव बाबा के मंदिर में सोमवार को सैकड़ों की भीड़ में नंदी बाबा की दूध पीने की चर्चा बनी हुई है. मंदिर पर दूध-कटोरी और चम्मच लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े हुए है.

अलीगढ़. एक बार फिर से मंदिर में भक्तगढ़ दूध लेकर पहुंच रहे है. इस बार भगवान शिव की नंदी दूध पी रहे है. लोधा इलाके के मूसेपुर में 70 साल पुराने मंदिर में दूध पीने की घटना सामने चारों तरफ तेजी से फैल रही है. हालाकि, पहले भी मंदिरों में भगवान गणेश के दूध पीने की घटना सामने आ चुकी है. इस बार राजपाल सिंह के खेत में बने महादेव मंदिर में नंदी बाबा दूध पी रहे है. दूध का भोग कराने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं सावन का महीना शुरू होने के साथ लोगों की आस्था मंदिर में उमड़ रही है.

दूध से भरा चम्मच लगाने पर ही दूध हो जा रहा गायब

लोधा क्षेत्र के गांव में मूसेपुर में एक 70 साल पुराने महादेव बाबा के मंदिर में सोमवार को सैकड़ों की भीड़ में नंदी बाबा की दूध पीने की चर्चा बनी हुई है. जिसके बाद भक्तों की भीड़ लग रही है. मूसेपुर निवासी राजपाल सिंह के खेतों में गांव में घुसते ही पुराना महादेव बाबा का एक छोटा सा मंदिर बना हुआ है. जिसमें सैकड़ों महिला, पुरुषों एवं बच्चों का नंदी बाबा को दूध पिलाने की होड़ लगी हुई है. मूसेपुर में लोधा क्षेत्र के और भी कई गांव के लोग दूध पिलाने को भाग रहे हैं. सभी भक्त नंदी को अपने हाथों से दूध का भोग देना चाह रहे है. नंदी बाबा के दूध पीने पर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा बनी हुई है. नंदी बाबा के मुंह पर दूध से भरा चम्मच लगाने पर ही दूध गायब हो जा रहा है.

Also Read: अलीगढ़: अश्लील डांस पर यहां होती है नोटों की बरसात, पुलिस भी खामोशी से देखती है तमाशा
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भक्तों ने दावा किया कि अलीगढ़ में महादेव मंदिर में रखी नंदी बाबा की मूर्ति दूध पी रही है. जैसे ही यह खबर फैली, बड़ी संख्या में लोग नंदी की मूर्ति को दूध पिलाने और ‘चमत्कार’ देखने के लिए मंदिर में एकत्र हो गए. लोधा क्षेत्र में स्थित मंदिर में कथित तौर पर दूध पीते नंदी की मूर्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 30 सेकंड के वीडियो क्लिप में लोगों को नंदी बाबा की मूर्ति को दूध पिलाते हुए देखा जा सकता है. शिव शंभू का पावन महीना सावन मंगलवार से शुरू हो गया है. वहीं दूध पीने की चमत्कारिक खबर मिलते ही श्रद्धालु नंदी बाब के दर्शन करने को बेताब हैं . श्रद्धालु कतार लगा कर नंदी के दर्शन कर उन्हें दूध पिलाना चाह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें