Mirzapur 3 OTT Date: फैंस को बेसब्री से पंकज त्रिपाठी की मिर्जापुर 3 का है इंतजार
फैंस बेसब्री से मिर्जापुर 3 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने का इंतजार कर रहे हैं. तीसरे पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है. मार्च में ये ओटीटी पर स्ट्रीम करेगी. पंकज त्रिपाठी चतुर कालीन भैया के रूप में वापस आ गए हैं, अली फजल बदला लेने के लिए प्रतिबद्ध गुड्डू पंडित के रूप में लौट आए हैं.
एक्शन से भरपूर क्राइम थ्रिलर मिर्जापुर का अगला सीजन मिर्जापुर सीजन 3 भी अमेजन प्राइम वीडियो पर जल्द ही स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. फैंस रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में स्थापित, कहानी अखंडानंद त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें कालीन भैया के नाम से भी जाना जाता है, जो प्रमुख माफिया बॉस और मिर्जापुर के अनौपचारिक शासक हैं.
सीरीज के पहले सीजन में पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, विक्रांत मैसी, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, हर्षिता गौर और कुलभूषण खरबंदा सहित कई शानदार कलाकार शामिल थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘मिर्जापुर सीजन 3’ का प्रीमियर मार्च 2024 के अंतिम सप्ताह में होगा. हालांकि आधिकारिक रिलीज की तारीख अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. यह चर्चा है कि सभी फिल्मिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है.
Also Read: Maharani 3 OTT Release: हुमा कुरैशी की महारानी 3 इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट और टाइम
मिर्जापुर 3 की स्ट्रमिंग कहां होगी, इसको जानने के लिए दर्शकों में काफी ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है. आपको बता दें कि पहला और दूसरा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर आया था, तो तीसरे की स्ट्रीमिंग भी यहीं होगी.
मिर्जापुर सीजन 3 में प्रभावशाली कलाकार अपनी प्रसिद्ध भूमिकाओं को दोहरा रहे हैं. पंकज त्रिपाठी चतुर कालीन भैया के रूप में वापस आ गए हैं, अली फजल बदला लेने के लिए प्रतिबद्ध गुड्डू पंडित के रूप में लौट आए हैं और श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने मजबूत गजगामिनी गोलू गुप्ता के रूप में अपनी भूमिका दोहराई है.
रसिका दुग्गल ने ताकत और जटिलता का प्रदर्शन करते हुए, बीना त्रिपाठी के रूप में एक शक्तिशाली वापसी की है. दिव्येंदु, आवेगशील मुन्ना त्रिपाठी की भूमिका निभाते हुए, मिर्जापुर की गहन कहानी को जोड़ते हैं.
‘मिर्जापुर’ मिर्जापुर के राजा कालीन भैया वर्सेज पंडित ब्रदर्स, गुड्डु और बब्लू की कहानी है, जो शुरू में सत्ता की लड़ाई के रूप में शुरू होती है, जो सिंहासन तक पहुंचती है, अंततः शहर की नियति को आकार देती है, इसके व्यवसाय को प्रभावित करती है. वेब सीरीज 16 नवंबर, 2018 को रिलीज हुई थी.
अगर आपने अभी तक एक भी सीजन नहीं देखें हैं, तो बिना देर किए तुरंत अमेजन प्राइम पर जाकर देख लें, क्योंकि इस वेब सीरीज में आपको एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलेगा.
Also Read: Panchayat 3 OTT: इंतजार खत्म, जितेंद्र कुमार की पंचायत 3 इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें टाइम