21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिर्जापुरः बोलेरो चालक ने जानबूझकर अधेड़ पर चढ़ा दी गाड़ी, 20 मीटर तक घसीटा, 6 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

मिर्जापुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां बारात से लौट रहे एक युवक को गाड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करना महंगा पड़ गया. इस बहस से आक्रोशित बोलेरो के चालक ने गुस्से में युवक को रौंद दिया. और फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां बारात से लौट रहे एक युवक को गाड़ी में राजनीतिक चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करना महंगा पड़ गया. इस बहस से आक्रोशित बोलेरो के चालक ने गुस्से में युवक को रौंद दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में चालक और गाड़ी में बैठे लोगों के बयान के साथ-साथ CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल कोलाही गांव निवासी राकेशधर दुबे के पुत्र प्रमोद कुमार दुबे की शादी प्रतापगढ़ के रानीगंज निवासी सोनिया पांडेय के साथ 11 जून को हुई. रविवार को बारात मिर्जापुर के राम जानकी पैलेस रीवा रोड पर गई थी. सोमवार सुबह साढ़े चार बजे विवाह की रस्म समाप्त होने पर बाराती की विदाई हुई. दूल्हे के चाचा राजेशधर दुबे (50) व कठवइया निवासी लाल जी मिश्रा महोखर निवासी धीरेंद्र कुमार पांडेय सहित कुछ और लोग एक बोलेरो में बैठे और घर के लिए निकले. रास्ते में राजनीतिक चर्चा होने लगी.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की गई. जो बोलेरो ड्राइवर अमजद पुत्र अजहर उर्फ कल्लू निवासी विजयपुर छानबे को रास नहीं आई. चालक ने दरवाजा खोलकर राजेशधर को धक्का मारकर बाहर कर दिया. कहा कि तुम्हें नहीं ले जाऊंगा. राजेशधर वाहन के सामने आ खड़े हुए और कहा कि क्यों नहीं ले चलोगे. इतने में चालक ने बोलेरो राजेशधर पर चढ़ा दिया. राजेशधर बोलरो के निचले हिस्से में फंसकर करीब 20 मीटर दूर तक घिसटते गए. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. चालक ने ब्रेक लगाया और वाहन छोड़कर फरार हो गया था. वाहन में तीन छोटे बच्चे और बुजुर्ग बैठे थे.

Also Read: मिर्जापुर से लौट रही थी बारात, रास्ते में मोदी-योगी पर हुई बहस, तारीफ पर ड्राइवर ने युवक पर चढ़ा दी बोलेरो
SP संतोष कुमार मिश्रा ने क्या बताया

मिर्जापुर SP संतोष कुमार मिश्रा ने मीडिया से बताया थाना विंध्याचल अंतर्गत एक दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई. मौके पर लोगों ने बताया कि चालक ने जानबूझकर मृतक पर गाड़ी चढ़ाई. मुकदमा पंजीकृत कर 6 घंटे में अभियुक्त अमजद को गिरफ़्तार कर लिया गया है. मामले में चालक और गाड़ी में बैठे लोगों के बयान, CCTV फुटेज और सभी साक्ष्य संकलन करके अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें