25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीरजापुर: पति से विवाद के बाद पत्नी ने तीन बच्चों को कुएं में फेंका, डूबने से मौत, पुलिस ने निकाले शव

मीरजापुर में पति से विवाद के बाद पत्नी ने ऐसा कदम उठाया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. महिला ने अपने तीनों बच्चों को एक-एक कर कुएं में फेंक दिए, जिससे डूबने के कारण तीनों की मौत हो गई. पुलिस के पहुंचने पर बच्चों के शव कुएं से निकाले गए.

Mirzapur: यूपी में मीरजापुर जनपद के संतनगर थाना क्षेत्र के पचरा गांव में पति से विवाद के बाद पत्नी ने सो रहे तीन बच्चों को कुएं में फेंक दिया और कमरे में आग लगा दी. परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आग को बुझाया और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद बच्चों की तलाश में लोग कुएं में उतरे. लेकिन, तब तक तीनों की डूबने से मौत हो चुकी थी.

मीरजापुर में संतनगर थाना क्षेत्र के पचरा गांव निवासी अमरजीत की पत्नी ने पारिवारिक कलह के कारण शनिवार को अपने तीन बच्चों आकाश (8), कृति (2) और अनु (6) को कुएं में फेंक दिया. इसके बाद महिला ने कमरे में जाकर आग लगा ली.

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन शोर मचाने लगे. इस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया. वहीं पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं में बच्चों की तलाश शुरू की. लेकिन, तब तक तीनों डूब चुके थे.

Also Read: गोरखपुर: दोस्त ने ही भाजपा नेता पर चलाई थी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्याकांड की बताई ये वजह…

घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इसमें दो बेट‍ियों कृति और अनु के शव को कुएं से बरामद कर लिया, जबकि बड़े बेटे आकाश की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि अमरजीत कोल मजदूरी करता था. कुछ दिनों पहले से पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.

शुक्रवार की रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई. वहीं शनिवार की सुबह एक बार फिर विवाद होने पर पत्नी चंदा नाराज हो गई और अपने तीन बच्‍चों सोते समय उठाकर पास में मौजूद कुएं में ले जाकर बारी-बारी से फेंक दिया. इसके बाद खुद कमरे में गई और अंदर से दरवाजा बंद करके आग लगा ली.

सीओ लालगंज मंजरी राव ने बताया कि एक बेटी का शव कुएं में है, उसे भी बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपी महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है. परिजनों से बातचीत के बाद मामले की जांच के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें