मुंबई में 70 लाख की लूट मामले में कुख्यात बदमाश वाराणसी से गिरफ्तार, 5 हजार रुपए और मोबाइल बरामद

मुंबई के मुलूंड इलाके में बीते दिनों कुछ बदमाशों ने 70 लाख की लूट को अंजाम दिया था. अब वाराणसी एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2022 6:02 PM

मुंबई के मुलूंड इलाके में हुई 70 लाख रुपये की लूट के मामले में वाराणसी एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम ने एक कुख्यात अपराधी सनी भारद्वाज को वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. अब महाराष्ट्र पुलिस गिरफ्तार अपराधी को वाराणसी अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड बनवा के महाराष्ट्र ले जा कर आगे की कार्यवाई करेगी. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस को 5 हजार रुपए और मोबाइल बरामद किया है.

एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि 2 फरवरी को मुंबई में मुलूंड में हथियारों से लैस करीब चार बदमाशों ने 70 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था. इस लूट की घटना में शामिल अपराधी की वाराणसी में छिपे होने की आशंका मुंबई पुलिस को हुई थी. महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ की टीम से मदद मांगी थी.

एसटीएफ ने इस लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए वाराणसी फील्ड यूनिट के प्रभारी अनिल कुमार सिंह और महाराष्ट्र पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मुंबई में 70 लाख रुपए लूट कांड का आरोपी सनी भारद्वाज वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के सेंट मेरी स्कूल के पास मौजूद है. जिसके बाद एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस ने सेंट मेरी स्कूल के पास से घेराबंदी कर के सनी भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अपराधी सनी भारद्वाज ने पूछताछ में बताया कि मुगराबाद शाहपुर जनपद जौनपुर का निवासी है. उसके परिवार के लोग काफी समय पहले मुंबई (महाराष्ट्र) में बस गए थे. सनी का जौनपुर आना जाना बहुत कम होता है. मुंबई के लोढ़ा स्थित वर्सुल्ला चौधरी के इंटीरियर की दुकान में काम करता था. वहीं पर जौनपुर के रहने वाले मोनू सिंह उर्फ विपिन से डेढ़ माह पूर्व संपर्क हुआ और इनकी आपस में दोस्ती हो गई. इसके बाद इन लोगों ने मिलकर लूट की योजना बनाई.

इस योजना के तहत मुंबई के ही रहने वाले स्थानीय निलेश मुर्वे और नितेश ने रेकी की थी और रेकी के बाद इन लोगों ने 2 तारीख को दिन में करीब 3:00 बजे आसपास नितेश की सफेद रंग की इको कार से इडेनवाला कोपरेटिव सोसाईटी 5 रास्ता रोड मुलुंड पश्चिम मुंबई स्थित हुंडी का काम करने वाले के ऑफिस पर पहुंचे और करीब 70 लाख रुपए लूट के वहा से फरार हो गए. लूट की घटना के बाद मोनू सिंह उर्फ विपिन ने सनी भारद्वाज को कार में 7 लाख रुपए निकाल के दिया और कार से उतार के चले गए

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version