Loading election data...

गोरखपुर में बदमाशों ने की झाड़-फूंक करने वाली महिला की हत्या, एक की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

गोरखपुर में झाड़-फूंक करने वाली एक महिला की बदमाशों ने चाकू हमला कर निर्मम हत्या कर दी है. वहीं झाड़-फूंक कराने आई एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. यह पूरा मामला गोरखपुर के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2023 5:53 PM

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में झाड़-फूंक करने वाली एक महिला की बदमाशों ने चाकू और हथौड़े से हमला कर निर्मम हत्या कर दी है. वहीं झाड़-फूंक कराने आई एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसका बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. यह पूरा मामला गोरखपुर के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव की है. सूचना पर मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है. जिस समय यह घटना हुई दोनों महिलाएं गांव के बाहर मजार के पास बैठकर झाड़-फूंक कर रही थी.

झाड़-फूंक करने वाली महिला की हत्या

घटना को अंजाम देने के बाद मौके से ही हमलावर फरार हो गए. वहीं इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि दोनों महिलाएं रविवार की सुबह गांव में मजार के पास बैठकर झाड़ू कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे किसी बात को लेकर महिलाओं से उन युवकों की कहासुनी हुई. जिसके बाद दोनों बदमाशों ने मिलकर महिलाओं पर हमला कर दिया. जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और सर्विस लांस की मदद से हमलावरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उनकी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गोरखपुर के खजनी इलाके की रहने वाली महिला शनिकेसा (45 वर्ष) का चौरी चौरा के बैकुंठपुर गांव में रिश्तेदारी है. आज वह झाड़-फूंक करने वाली बैकुंठपुर की महिला उषा देवी (50 वर्ष) के पास आई थी. उषा गांव के बाहर मजार के पास झाड़-फूंक करती है. रविवार और मंगलवार को आसपास के लोग यहां आते हैं. रविवार को सुबह लगभग 7:00 बजे दोनों महिलाएं मजार के पास बैठी थी और झाड़-फूंक कर रही थी.

Also Read: आगरा एमजी रोड पर जल्द मिलेगी जाम से निजात, रेलवे सेंट जॉन्स और राजा मंडी पुल की बढ़ेगी चौड़ाई
आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे कुछ देर तक महिलाओं से बातचीत की. जिसके बाद युवकों का महिलाओं से हाथाबाही शुरू हो गया. इसी दौरान आरोपित युवकों ने हथौड़ी और धारदार हथियार से दोनों महिलाओं पर हमला कर दिया. युवकों के हमलें से दोनों महिलाओं को गंभीर चोट आई. जिससे मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई. दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. चीख-पुकार सुनने के बाद मौके पर ग्रामीण जुट गए. जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version