Prayagraj News: पुलिस लाइन में चल रही थी अधिकारियों की मीटिंग, सामने बदमाशों ने लूट लिए डेढ़ लाख रुपये

एसपी सिटी दिनेश सिंह ने कहा कि घटना के संबंध में क्राइम ब्रांच और पुलिस को लगाया गया है. जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2022 8:47 PM

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिन दहाड़े पुलिस लाइन के ठीक सामने स्थित स्टेट बैंक के सामने से रिटायर्ड कर्मचारी के साथ डेढ़ लाख लूट कर फरार हो गए. लुटेरे ने जिस वक्त घटना को अंजाम दिया, उस वक्त पुलिस लाइन में अधिकारियों की बैठक चल रही थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश में जुट गई, लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका.

पीड़ित सुधाकर तिवारी निवासी हवेलियां झूंसी के मुताबिक, सोमवार दोपहर स्टेट बैंक से उन्होंने ढाई लाख रुपये निकाले थे, जिसमें से एक लाख रुपये अपने बेटे को देकर शेष डेढ़ लाख रुपये लेकर जैसे ही गेट के बाहर आए, तभी अचानक वहां पहुंचे बाइक सवारों ने झपट्टा मार बैग छीन लिया और फरार हो गए. सुधाकर जब तक लोगों को बुलाते बदमाश तेजी से फरार हो गए.

Also Read: Prayagraj News: जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य मेले का किया शुभारंभ, इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ
आखिर लुटेरों को कैसे पता चला रिटायर्ड कर्मी के पास है मोटी रकम

दिनदहाड़े पुलिस लाइन के सामने लूट की घटना को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है. लोगों का कहना है कि आखिर लुटेरों को कैसे पता चला कि रिटायर्ड कर्मी बैंक से इतनी रकम लेकर निकलने वाले हैं. कहीं ऐसा तो नहीं कि लुटेरों का कोई साथी पहले से ही बैंक में मौजूद हो, जिसने मुखबिरी की हो, जिसके आधार पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया.

Also Read: SSP से शिकायत के बाद प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर वाहनों से अवैध वसूली पर गिरी गाज, 10 मिनट तक पार्किंग फ्री
आसपास खंगाला गया सीसीटीवी फुटेज

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी दिनेश सिंह ने पीड़ित रिटायर्ड कर्मी सुधाकर तिवारी से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंडाला गया. एसपी सिटी दिनेश सिंह ने कहा कि घटना के संबंध में क्राइम ब्रांच और पुलिस को लगाया गया है जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.

रिपोर्ट – एस के इलाहाबादी

Next Article

Exit mobile version