मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद, दूध लेकर लौट रही महिला पर दिनदहाड़े चली गोलियां, मौके पर मौत
मेरठः आज सुबह टीपी नगर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर दी गई. यहां की न्यू मेवला कालोनी की रहने वाली एक महिला सुबह दूध लेकर वापस घर लौट रही थी, तभी अचानक आए बदमाशों ने महिला पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जहां महिला की मौत हो गई.
मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में दिन दहाड़े एक महिला को गोलियों से बदमाशों ने भून दिया. दरअसल बुधवार सुबह महिला दूध लेकर अपने घर वापस लौट रही थी. जैसे ही महिला अपने घर के गेट के पास पहुंची थी. इस दौरान बदमाशों ने महिला पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी. जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
मेरठ टीपी नगर थाना क्षेत्र का है मामला
दरअसल आज सुबह टीपी नगर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर दी गई. यहां की न्यू मेवला कालोनी की रहने वाली एक महिला सुबह दूध लेकर वापस घर लौट रही थी, तभी अचानक आए बदमाशों ने महिला पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जहां महिला की मौत हो गई. मौके से हमलावर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरी मामले की जांच में जुट गई है.
Also Read: मेरठ : बिजली दरों के विरोध में बुनकरों ने भीषण गर्मी में 5 किमी पैदल चलकर निकाला मार्च, दिल्ली कूच की चेतावनी
ससुराल से चल रहा था विवाद
सूत्रों ने बताया मृतक महिला का उसके पति से तलाक हो चुका है. साथ ही महिला का अपने ससुरालवालों से काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. मकान को लेकर महिला और उसके ससुराल से विवाद चल रहा था. पुलिस ने बताया आज सुबह करीब 6 बजे न्यू मेवला मोहल्ले में रहने वाली अंजली गर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्राथमिक पूछताछ और घटनास्थल के निरीक्षण के साथ स्थानीय लोगों से पता चला कि महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था. वह अपने पति से काफी समय से अलग रह रही थी. जिस मकान में महिला अभी रह रही थी उसे लेकर विवाद चल रहा था. मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इससे पहले भी दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
थाना टीपीनगर के अंतर्गत हुई महिला की हत्या की घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा दी गई बाइट । #MeerutPolice#UPPolice pic.twitter.com/HSSHWdP1EW
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) June 7, 2023