14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: पशुपालक की हत्या करने वाले बदमाशों की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़, 4 गिरफ्तार

आगरा में एक पशुपालक की हाथ पैर बांधकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ में लगी है. पुलिस ने इस वारदात में संलिप्त चार बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए हैं उनके पैर में गोली लगी है.

आगरा में 5 दिसंबर को एक पशुपालक की हाथ पैर बांधकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो शुक्रवार देर रात को सफलता प्राप्त करते हुए पुलिस ने हत्या में संलिप्त चार बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए हैं, उनके पैर में गोली लगी है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को इलाज के लिए इमरजेंसी में भर्ती कर दिया है. साथ ही उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं. थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के भगवती बाग में रहने वाले बुजुर्ग महेश चंद्र अपने भाई सुरेश चंद और बहन के साथ रहते थे. महेश रोजाना अपने घर के सामने स्थित पशुओं के बाड़े में चारपाई पर सोते थे. विगत सोमवार करीब 3:30 बजे उनकी बहन सो कर उठी और उन्होंने अपने घर का दरवाजा खोला. लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था. कपड़े से दरवाजे को बंद कर दिया गया था. किसी तरह से वह बाहर निकली तो उन्होंने अपने भाई को बाड़े में नहीं देखा. जब वह आसपास पहुंची तो एक चारपाई पर उनके भाई का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया. ऐसे में तमाम लोग मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को घटना की सूचना दी गई.

Also Read: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में आगरा में प्रदर्शन, अशोक गहलोत-डीजीपी को गिरफ्तार करने की मांग
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई संदिग्धों की पहचान

डीसीपी सिटी, एसीपी छत्ता और थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई. आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई. जिसमें संदिग्धों की पहचान भी हुई. इसके बाद पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी. डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पशुपालक की हत्या में शामिल अपराधी काशीराम आवास योजना इस्लामनगर टेडी बगिया की तरफ लोडर टेंपो के साथ चोरी एवं लूट की घटना की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ट्रांस यमुना द्वारा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की गई. लेकिन बदमाशों ने पुलिस पार्टी के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया. ऐसे में पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी और इस कार्रवाई में दो अभियुक्त सलमान उर्फ सुल्तान पुत्र सलीम निवासी राहुल नगर बोदला थाना जगदीशपुरा और अमित उर्फ अंकित तोमर पुत्र राकेश तोमर बाईपुर थाना सिकंदरा के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए.

Also Read: आगरा: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राइवेट अस्पताल में की जांच, नवजात का पिता बोला- वेंटिलेटर पर चुकी थी मौत
घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती

वहीं दो अन्य बदमाश इमरान उर्फ इमरान पुत्र शरीफ कुरैशी निवासी महावीर नाला थाना मंटोला और सोनू उर्फ सानू पुत्र सलीम निवासी नौलखा थाना सदर बाजार आगरा जो की टेंपो ड्राइवर है को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. डीसीपी वेस्ट सनम कुमार ने बताया कि घायल बदमाशों को उपचार के लिए एसएन इमरजेंसी में भेजा गया. इन बदमाशों के पास से दो 315 बोर के तमंचे, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक लोडर टेंपो, लोहे की रोड, पाना, रिंच, हथोड़ा, पेचकस और चोरी में प्रयुक्त किए जाने वाले अन्य उपकरण बरामद किए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें