आसनसोल, मुकेश तिवारी. पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल हीरापुर थाना क्षेत्र के न्यू टाउन इलाके में सोमवार से लापता इंजीनियरिंग कॉलेज की आदिवासी छात्रा कोयल हांसदा का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है. मृतक के पिता ने दावा किया कि बदले की भावना से उनकी बेटी की हत्या की गई है. जांचकर्ताओं ने कहा कि मौत के कारणों का जल्द पता चल जाएगा.
पिता ने जतायी हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि कोयल हांसदा (22 वर्ष) आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज के बीसीए विभाग की छात्रा थी. छात्रा सोमवार से ही लापता थी. मंगलवार देर रात इंजीनियरिंग कॉलेज की आदिवासी छात्रा का क्षत-विक्षत अवस्था में शव पुलिस ने बरामद किया. घटना को लेकर आसनसोल के हीरापुर में सनसनी फैल गई है. घटना को लेकर बुधवार सुबह से ही हीरापुर थाने के समक्ष हत्या में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन और आदिवासी समुदाय के लोग विरोध जता रहे हैं. इस घटना से आसपास के इलाके में भी हड़कंप मच गया है. मृतक के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. छात्रा आसनसोल के हीरापुर थाना क्षेत्र के न्यूटाउन इलाके की रहने वाली थी. छात्रा 27 तारीख यानी पिछले सोमवार को घर से निकली थी. फिर वह वापस नहीं लौटी. परिवार के सदस्यों ने अलग-अलग जगहों पर खोज की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.
बदले की भावना से की गयी है हत्या
कोयल के पिता लक्ष्यनारायण हांसदा मिठानी उच्च विद्यालय के शिक्षक हैं. उन्होंने मीडिया को बताया कि 28 मार्च की सुबह हीरापुर थाने में कोयल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी 27 मार्च से नहीं मिल रही थी. उन्होंने पुलिस को तीन संदिग्ध युवकों के नाम बताए थे. हीरापुर थाने की पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है. तभी मंगलवार की रात न्यूडाउन थाने की पुलिस को सूचना मिली कि सड़क नंबर 12 के किनारे एक युवती का क्षत-विक्षत शव पड़ा है. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पता चला है कि बरामद शव लापता छात्रा का है. हालांकि, मृतक के पिता ने दावा किया कि बदले की भावना से उनकी बेटी की हत्या की गई है. जांचकर्ताओं ने कहा कि मौत के कारणों का जल्द पता चल जाएगा.