झारखंड के हजारीबाग में लापता युवक का कपड़ा बंद पत्थर खदान से बरामद, युवक का सुराग नहीं, पुलिस कर रही पूछताछ

Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (देवनारायण प्रसाद) : झारखंड के हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र के इरगा में तीन दिनों से लापता युवक का कपड़ा व चप्पल चिरुवां की बंद पड़ी पत्थर खदान से बरामद हुआ है. खदान में पानी अधिक होने के कारण खोजबीन के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका है. पुलिस कॉल ट्रेस के आधार पर जांच शुरू कर दी है. इसमें कॉल के आधार पर दो महिलाओं व एक युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2021 7:15 PM

Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (देवनारायण प्रसाद) : झारखंड के हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र के इरगा में तीन दिनों से लापता युवक का कपड़ा व चप्पल चिरुवां की बंद पड़ी पत्थर खदान से बरामद हुआ है. खदान में पानी अधिक होने के कारण खोजबीन के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका है. पुलिस कॉल ट्रेस के आधार पर जांच शुरू कर दी है. इसमें कॉल के आधार पर दो महिलाओं व एक युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

लापता युवक इरगा के कन्हैया रजक का पुत्र विकास रजक उर्फ उमा रजक है. युवक का वस्त्र मिलने के बाद परिजन व स्थानीय लोगों ने खदान में युवक की खोजबीन शुरू कर दी गयी, लेकिन खदान में अधिक पानी होने के कारण युवक का पता नहीं चल सका. युवक पिछले 11 अप्रैल को घर से निकला था. इस संबंध में परिजनों ने दारू थाना में गुमशुदगी से संबंधित मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है.

Also Read: आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर आप भूल गये हैं, तो जानने का ये है आसान तरीका

दारू थाना प्रभारी ने युवक के कॉल ट्रेस के आधार पर जांच शुरू कर दी है. इसमें कॉल के आधार पर दो महिलाओं व एक युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. खदान में युवक को खोजने के लिये दारू सीओ नीतू कुमारी ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाने के लिए सदर एसडीओ विद्याभूषण कुमार से संपर्क किया है.

Also Read: झारखंड के हजारीबाग में जमादार उपेंद्र सिंह ने आखिर किस मदद के एवज में मांगी थी एक लाख रुपये रिश्वत, एसीबी ने 50 हजार रुपये लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version