मिशन 2024: BJP का गोरखपुर क्षेत्र की सभी 13 लोकसभा सीटें जीतने का प्लान, क्षेत्र समिति की बैठक में बनाई रणनीति
मिशन 2024: गोरखपुर क्षेत्र में कुल 13 लोकसभा सीटों में 10 पर BJP का कब्जा है. लोकसभा उप चुनाव में आजमगढ़ की सीट भी BJP के खाते में चली गई. मऊ और लालगंज की लोकसभा सीटों को छोड़ दिया जाए तो क्षेत्र की सभी सीटों पर BJP का कब्जा है. मऊ से BSP के अतुल कुमार सिंह और लालगंज से BSP की संगीता आजाद सांसद हैं.
Gorakhpur: भाजपा ने निकाय चुनाव में भारी जीत के बाद मिशन 2024 पर फोकस करना शुरू कर दिया है. गोरखपुर में पार्टी की क्षेत्र समिति की अहम बैठक में इसे लेकर मंथन किया गया. इस दौरान स्थानीय स्तर पर समीकरणों को ध्यान में रखते हुए रणनीति को सफल बनाने को लेकर नेताओं ने अपनी राय रखी.
भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गोरखपुर क्लब में मोदी सरकार के नौ साल पूरा होने से पहले क्षेत्र समिति की बैठक की गई. बैठक में प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने गोरखपुर क्षेत्र में भाजपा के क्लीन स्वीप करने का मंत्र दिया.
गोरखपुर क्षेत्र में कुल 13 लोकसभा सीटों में 10 पर भाजपा का कब्जा है. लोकसभा उप चुनाव में आजमगढ़ की सीट भी भाजपा के खाते में चली गई. वर्तमान में मऊ और लालगंज की लोकसभा सीटों को छोड़ दिया जाए तो क्षेत्र की सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा है. मऊ से बसपा के अतुल कुमार सिंह और लालगंज से बसपा की संगीता आजाद सांसद हैं.
इस बार पार्टी ने सभी सीटों को जीतने का लक्ष्य बनाया है. इसके लिए स्थानीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए रणनीति पर फोकस करने पर जोर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद होने के कारण गोरखपुर में मिशन 2024 को लेकर भाजपा के प्रदर्शन पर खास ध्यान दिया जा रहा है. इस लिहाज से ये बैठक बेहद अहम रही.
बैठक में प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने नेताओं के साथ संवाद कर उनकी बात सुनी और रणनीति को लेकर निर्देश दिए. 28 मई को केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो रहे हैं. इसे लेकर पार्टी ने एक माह तक जनसंपर्क का महाअभियान चलाने का निर्णय किया है. यह अभियान 30 मई से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा. इसके जरिए पार्टी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए लोगों से संपर्क साधेगी.
अभियान में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. भाजपा ने जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. आगामी 2024 चुनाव को लेकर बीजेपी कोई भी कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती हैं. गोरखपुर क्षेत्र समिति की बैठक में भाजपा के बड़े नेताओं से लेकर सांसद, विधायक और क्षेत्रीय पदाधिकारियों को भी बुलाया गया था.
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सदानंद राय ने बताया कि जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए आठ लोगों की टोली बनाई है. यह लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे और उन्हें इसके बारे में बताएंगे. जिन लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है.उन्हें इसके बारे में बताया जाएगा और लाभ कैसे मिले इसकी भी जानकारी दी जाएगी.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप, गोरखपुर