15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mission Majnu Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म को कियारा आडवाणी ने कहा- पैसा वसूल, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बी-टाउन में बीते दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म मिशन मजनू की स्क्रिनिंग रखी गई थी. बॉयफ्रेंड को सपोर्ट करने स्क्रिनिंग में कियारा आडवाणी भी पहुंची थी. उन्होंने फिल्म देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ की और दर्शकों से देखने की अपील की.

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म मिशन मजनू 20 जनवरी को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी. बीते दिनों फिल्म की स्क्रिनिंग रखी गई थी, जिसमें साजिद खान, कियारा आडवाणी सहित कई स्टार्स पहुंचे थे. कियारा ने अपने बॉयफ्रेंड की फिल्म मिशन मजनू की जमकर तारीफ की. फिल्म के बारे में पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने कहा कि “शानदार… शानदार” फुल पैसे वसूल है फिल्म…दर्शकों को जरूर देखनी चाहिए. बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऐसी खबरे आ रही हैं कि दोनों फरवरी में सात फेरे लेंगे.

मिशन मजनू की स्क्रीनिंग पर एक साथ दिखे कपल

मिशन मजनू की स्क्रीनिंग पर कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक साथ देखा गया था. फैंस ने कियारा को बॉयफ्रेंड सिड को सपोर्ट करते देख उनकी जमकर तारीफ की. हालांकि जब पैपराजी ने कपल को एक साथ पोज करने के लिए कहा तो दोनों शर्मा गए और वहां से चले गए. बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा को शेरशाह फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दूसरे से प्यार हो गया.

क्या है फिल्म की कहानी

मिशन मजनू सिद्धार्थ मल्होत्रा​और रश्मिका मंदाना स्टारर एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है. शांतनु बागची द्वारा निर्देशित यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और यह वास्तविक जीवन की कहानी पर मल्होत्रा​की दूसरी फिल्म है. यह भारत के गुप्त ऑपरेशन की एक काल्पनिक कहानी है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध से पहले हुई थी. मिशन मजनू 20 जनवरी 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा.

Also Read: सुर्ख लाल जोड़े में Kiara Advani को देखकर फैंस हुए एक्साइटेड, कहा- सिद्धार्थ मल्होत्रा से कब कर रही हैं शादी
कियारा-सिद्धार्थ की शादी

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी इन-दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. दोनों बी-टाउन के फेवरेट कपल में से एक है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तो कपल फरवरी के पहले सप्ताह में एक दूसरे संग सात फेरे ले सकते हैं. ईटाइम्स की मानें तो “सिद्धार्थ और कियारा 6 फरवरी को शादी करने जा रहे हैं. उनकी प्री-वेडिंग फंक्शन 4 और 5 फरवरी को होगी. जहां उनके मेहमान और परिवार वाले होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें