18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद शहर में पेवर ब्लॉक बिछाने में गड़बड‍़ी, सड़क के किनारे की जगह घर के आंगन और खटाल में बिछाया

धनबाद शहर में पेवर ब्लॉक बिछाने में भारी गड़बड़ी सामने आयी है. बिछाना था सड़क किनारे और बिछा दिया फायर एरिया, घर के आंगन और खटाल में. ठेकेदारों ने जहां-तहां पेवर ब्लॉक बिछा कर नगर निगम को 23.65 करोड़ का बिल थमा दिया. इस मामले में अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो ने जांच चलने की बात कही.

Prabhat Khabar Exclusive: धनबाद शहर में पेवर ब्लॉक बिछाने में भारी अनियमितता बरती गयी है. नियमत: सड़क के किनारे ग्रीन पैच करना था, लेकिन विभागीय सेटिंग से ठेकेदारों ने जहां-तहां पेवर ब्लॉक बिछा कर निगम को 23.65 करोड़ रुपये का बिल थमा दिया है. हाल यह है कि वार्ड नंबर 46 की सहाना पहाड़ी घोषित तौर पर फायर एरिया है. यहां प्रवेश निषेध का बोर्ड भी लगा हुआ है, पर यहां भी लाखों का पेवर ब्लॉक बिछा दिया गया. इस इलाके में पेवर ब्लॉक की मदद से सड़क बना दी गयी है. हद यह कि कई घरों के आंगन में भी पेवर ब्लॉक बिछाया गया है. वार्ड नंबर 20 के बारामुड़ी खटाल में भी पेवर ब्लॉक बिछाया गया है. बारामुड़ी खटाल के अंदर तीन-तीन लेन में पेवर ब्लॉक से सड़क बना दी गयी है.

जांच का मिला है निर्देश

पेवर ब्लॉक बिछाने में अनियमितता की शिकायत पर नगर आयुक्त द्वारा जांच का आदेश दिया गया है. अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी मो अनीश के नेतृत्व में तीन टीम अलग-अलग जांच कर रही है. जांच टीम के मुताबिक, शहरी क्षेत्र में 1.58 लाख वर्ग मीटर क्षेत्रफल में पेवर ब्लॉक की जांच की जा रही है. जांच में कई अनियमितता सामने आ रही है. कोला कुसमा में एक घर के आंगन में पेवर ब्लॉक बिछाया गया है. रिपोर्ट तैयार करने के बाद नगर आयुक्त को सौंपी जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.

Also Read: जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने धनबाद में कोयले की अवैध कारोबार की सीबीआई जांच की मांग की

गलत तरीके से बिछाया गया पेवर ब्लॉक : अपर नगर आयुक्त

इस मामले में अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो ने बताया कि गलत तरीके से पेवर ब्लॉक बिछाया गया है, तो उसके बिल का पेमेंट नहीं किया जायेगा. जांच चल रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर ठेकेदार के बिल का भुगतान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें