पंचायत चुनाव के लिए बंगाल में फिर हुई मिथुन चक्रवर्ती की एंट्री, भाजपा के लिए करेंगे प्रचार-प्रसार

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की हुई एंट्री. भाजपा के वरिष्ठ नेता के अनुसार वह 23 नवंबर को पुरुलिया में बैठक शुरू करेंगे. मिथुन चक्रवर्ती के साथ प्रचार के दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार भी मौजूद रहेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2022 5:04 PM
an image

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की हुई एंट्री. भाजपा के लिए करेंगे प्रचार जिसकी शुरुआत वह आसनसोल से कर सकते है. मंगलवार को मिथुन चक्रवर्ती कोलकाता पहुंचे . इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के आदेश पर कोलकाता आना हुए है. वह 23 से 27 नवंबर तक राज्य के विभिन्न जिलों में पंचायत चुनाव के लिए प्रचार करेंगे. अंतिम दिन वह टीएमसी के हैवीवेट नेता अनुब्रत मंडल के गढ़ बोलपुर में बैठक करेंगे. गौरतलब है कि हाल ही में उन्हें भाजपा कोर कमेटी का सदस्य भी बनाया गया है. बंगाल में उनका पंचायत चुनाव के लिए प्रचार प्रसार काफी अहम होने वाला है.

Also Read: West Bengal News : बनारस के तर्ज पर कोलकाता के प्रिंसेप घाट पर होगी गंगा आरती, शुरु हुई तैयारियां
मिथुन के साथ रहेंगे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार

भाजपा के वरिष्ठ नेता के अनुसार वह 23 नवंबर को पुरुलिया में बैठक शुरू करेंगे. वह 24 नवंबर को बांकुड़ा, 25 नवंबर को बिष्णुपुर, 26 नवंबर को आसनसोल और 27 नवंबर को बोलपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. वह सभी मामलों में जिला पंचायत कार्यकारिणी सम्मेलन में शामिल होंगे. मिथुन चक्रवर्ती के साथ प्रचार के दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार भी मौजूद रहेंगे. जोड़ी की पहली मुलाकात बुधवार को पुरुलिया में होगी. इसके बाद लगातार चार दिनों तक बांकुड़ा, बिष्णुपुर, आसनसोल और बोलपुर में सभाएं होगी. पुरुलिया से भाजपा सांसद ज्योतिर्मय महतो भी उनके साथ रहेंगे.

Also Read: पश्चिम बंगाल : भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल का दावा, TMC के 30 से अधिक एमएलए पार्टी के संपर्क में
पंचायत कार्यकारिणी सम्मेलन में भाजपा के स्थानीय विधायक व सांसद रहेंगे मौजूद

भाजपा सूत्रों के अनुसार पंचायत कार्यकारिणी सम्मेलन में भाजपा के स्थानीय विधायक व सांसद मौजूद रहेंगे. साथ ही प्रत्येक बूथ से कम से कम एक भाजपा नेता को भी उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. भाजपा मिथुन के जरिए कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. मिथुत चक्रवर्ती का मानना है कि पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा को जीत जरुर मिलेगी.

Also Read: West Bengal : अनुब्रत दिल्ली जाएंगे या नहीं फैसला आज, राइस एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने किया था आवेदन

Exit mobile version