PM Awas Yojana में धांधली पर बोले मिथुन चक्रवर्ती- BJP पंचायत चुनाव जीती, तो पक्का घर बना कर देंगे

मिथुन ने कहा, वह जीवित रहे, तो जिनके घर मिट्टी के हैं, उनके लिए पक्का घर बनाकर देंगे. यह कार्य प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ही होगा. उसके लिए किसी को भी भाजपा का होने की जरूरत नहीं है. अगर आप तृणमूल से हैं, तो भी आपको आवास मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2023 12:20 PM

राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. अभियान के तहत बुधवार को बासंती के सोनाखाली आवास योजना को लेकर विरोध रैली व रोड शो करने के लिए भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती, प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार, अग्निमित्रा पॉल सहित अन्य उपस्थित रहे. मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए किसी को तृणमूल से कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है. अगर भाजपा चुनाव जीतती है, तो वह लोगों को पक्का घर बनाकर देंगी.

PM आवास योजना को BJP ने बनाया मुद्दा

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले आने से भाजपा ने इस पंचायत चुनाव के दौरान इसे अपना राजनीतिक औजार बना लिया है. भाजपा के सभी नेता आवास योजना में चल रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर लोगों से वादे कर रहे हैं. इससे पूर्व मिथुन बासंती में सबसे पहले पार्टी की कार्यकर्ता विदिशा स्वर्णकार के घर पर दोपहर का भोजन करने पहुंचे. भोजन के मेनू में उन्हें चावल, दाल, मछली शोरबा, झींगा मलाईकारी, चटनी व मिठाई परोसा गया. इसके बाद उन्होंने क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान शुरू किया. उनके साथ सुकांत मजूमदार व अग्निमित्रा पॉल भी थे.

तृणमूल के लोगों को भी मिलेगा घर- मिथुन 

आवास योजना को लेकर कई लोगों ने मिथुन से शिकायत की. यह सुनने के बाद उन्होंने कहा कि अगर वह जीवित रहे, तो जिनके घर मिट्टी के हैं, उनके लिए पक्का घर बनाकर देंगे. यह कार्य प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ही होगा. उसके लिए किसी को भी भाजपा का होने की जरूरत नहीं है. अगर आप तृणमूल से हैं, तो भी आपको आवास मिलेगा. उसके लिए किसी नेता का करीबी होने की आवश्यकता नहीं है. फिर मिथुन चक्रवर्ती ने कार से रोड शो की शुरुआत की. इसमें कई कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मिथुन ने कहा कि अगर पंचायत चुनाव आतंक मुक्त माहौल में होगा, तो गारंटी है कि 70 फीसदी वोट भाजपा को ही मिलेंगे.

बिना स्क्रिप्ट के कुछ नहीं बोल सकते मिथुन- कुणाल

मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि बंगाल को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए पंचायत चुनाव के दौरान लोगों को उनका साथ देना होगा. कार्यक्रम का सफल संयोजन जयनगर सांगठनिक जिला के अध्यक्ष उत्पल नस्कर ने किया. दूसरी ओर मिथुन चक्रवर्ती के वादे पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि वह एक अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन राजनीति में वह एक घोषित दलबदलू हैं. बिना स्क्रिप्ट के वह कुछ कर या कह नहीं सकते. फिलहाल वह भाजपा द्वारा तैयार की गयी पटकथा पढ़ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version