23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी किसी एक्ट्रेस को नहीं करना चाहते डेट, बोले- नहीं चाहता मेरी गर्लफ्रेंड सेट पर…

नमाशी चक्रवर्ती ने खुलासा किया कि वह एक "जन्मजात अभिनेता" हैं. उन्होंने कहा, "नर्स ने मेरी मां (योगिता बाली) को 'लड़का हुआ है' नहीं कहा, उन्होंने कहा 'एक्टर पैदा हुआ है'. मुझे अभिनेता बनने का जुनून था. मेरे लिए कोई प्लान बी नहीं था.

दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली के बेटे नमाशी चक्रवर्ती जल्द ही राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म बैड बॉय से एक्टिंग की दुनिया में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज़ होगी. नमाशी चक्रवर्ती इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की.

मुझे अभिनेता बनने का जुनून था

ईटाइम्स को दिये एक इंटरव्यू में नमाशी चक्रवर्ती ने खुलासा किया कि वह एक “जन्मजात अभिनेता” हैं. उन्होंने कहा, “नर्स ने मेरी मां (योगिता बाली) को ‘लड़का हुआ है’ नहीं कहा, उन्होंने कहा ‘एक्टर पैदा हुआ है’. मुझे अभिनेता बनने का जुनून था. मेरे लिए कोई प्लान बी नहीं था. जब डैड (मिथुन चक्रवर्ती) तैयार होकर अपना मेकअप करते थे, तो मैं भी खुद पर मेकअप लगाना शुरू कर देता था. उनके डायलॉग्स करता था. मैंने शाहरुख खान और गोविंदा की हर फिल्म देखी.”

याद रखना यह लाइन आसान नहीं है

नमाशी ने साझा किया कि, यह उनके पेरेंट्स के लिए आश्चर्य की बात नहीं थी कि वह एक अभिनेता बनना चाहते थे. उनके भाई, बहन और भाभी भी शोबिज में हैं. हालाँकि उनके पिता ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन इसने उन्हें अपने सपनों का पीछा करने से नहीं रोका. उन्होंने कहा, “मेरे पिताजी मीडिया के जानकार नहीं हैं, वे शायद ही कभी इंटरव्यू देते हैं. जब वे खराब दौर से गुजर रहे थे उन्होंने मुझे फोन किया और कहा, ‘याद रखना यह लाइन आसान नहीं है. आज आप एक व्यस्त स्टार हैं, कल आप बेरोजगार भी हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि, मुझे कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए.”

Also Read: मिनी माथुर संग अपनी शादी को लेकर बोले कबीर खान- धर्म हमारे बीच कभी भी मुद्दा नहीं था…
किसी एक्ट्रेस को नहीं करना चाहता डेट

अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि, वह पांच बार प्यार में पड़ चुके हैं और एक के साथ वो लिवइन में भी रह चुके हैं. नमाशी ने वेबसाइट को बताया कि, “मैं बहुत जटिल इंसान हूं. अभिनेता अलग हैं. वैसे मैंने वादा किया है कि कभी किसी एक्ट्रेस को डेट नहीं करूंगा. मैं नहीं चाहता कि मेरी गर्लफ्रेंड घर आए और मुझे बताए कि सेट पर क्या हो रहा है. लेकिन हां, लाइफ है अट्रैक्शन हो जाता है काम के दौरान.” उन्होंने कहा कि वह अपनी को-स्टार अमरीन कुरैशी की तरफ आकर्षित हैं और उम्मीद करते हैं कि वह भी उनके बारे में ऐसा ही महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें