Padma Awards 2024 : मिथुन चक्रवर्ती, उषा उत्थुप, सत्यव्रत मुखर्जी को पद्म भूषण सम्मान
राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वाले अधिकारियों में सीबीआई कोलकाता जोन की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के निरीक्षक राहुल कुमार और सीबीआई कोलकाता जोन की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के प्रिसिंपल सिस्टम एनालिस्ट श्रीनिवास पिल्लारी शामिल हैं.
Padma Awards 2024 : केंद्र सरकार ने देश के 132 विभूतियों को पद्म सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की है. इनमें पांच विभूतियों को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण और 110 को पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. इन 132 विभूतियों में पश्चिम बंगाल के कुल 11 लोग शामिल हैं. राज्य के पांच विभूतियों को पद्म भूषण व आठ को पद्म श्री सम्मान दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार, मिथुन चक्रवर्ती (कला), सत्यव्रत मुखर्जी (पब्लिक अफेयर्स) और उषा उत्थुप (कला) को पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा, जबकि गीता रॉय बर्मन (कला), तकदिरा बेगम (कला), डॉक्टर नारायण चक्रवर्ती (विज्ञान व प्रौद्योगिकी), रतन कहार (कला), दुखु माझी (सामाजिक कार्य), सनातन रुद्र पाल (कला) , एकलव्य शर्मा (विज्ञान व प्रौद्योगिकी), नेपाल चंद्र सूत्रधार (कला) को पद्म श्री सम्मान से नवाजा जायेगा.
राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वालों में कोलकाता जोन के तीन सीबीआई अधिकारी भी शामिल
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशभर में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के 31 अधिकारियों व कार्मिकों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक व सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है. राष्ट्रपति पुलिस पदक पानेवाले सीबीआई अधिकारियों में कोलकाता जोन के तीन अधिकारी भी हैं. विशिष्ट सेवा के लिए सीबीआई कोलकाता जोन के अपर पुलिस अधीक्षक (एसयू) मयूख मैत्रा को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला है, जबकि सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वाले अधिकारियों में सीबीआई कोलकाता जोन की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के निरीक्षक राहुल कुमार और सीबीआई कोलकाता जोन की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के प्रिसिंपल सिस्टम एनालिस्ट श्रीनिवास पिल्लारी शामिल हैं.
Also Read: पश्चिम बंगाल : I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर ममता बनर्जी नाखुश, बंगाल में अकेले लड़ेंगी चुनाव
इनकों मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक
श्री राहुल कुमार राज्य में चिटफंड घोटाले से जुड़े मामलों की जांच में शामिल हैं. विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वाले सीबीआइ के अन्य अधिकारियों में संयुक्त निदेशक, एसी (मुख्यालय, नयी दिल्ली) अमित कुमार, सीबीआइ की संयुक्त निदेशक (चेन्नई जोन) विद्या जयंत कुलकर्णी, उपमहानिरीक्षक (इओ-I, नयी दिल्ली) जगरूप एस गुसिंहा, सहायक उप निरीक्षक (एसी-I, नयी दिल्ली) सुभाष चंद्रा और प्रधान सिपाही (एससीबी, तिरुवनंतपुरम) श्रीनिवासन इल्लिक्कल बाहुल्यन भी शामिल हैं.
Also Read: Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाएगी नौकरी…