हॉकी खिलाड़ी लालरेमसियामी को मिजोरम सरकार देगी घर बनाने के लिए जमीन और सरकारी नौकरी
मिजोरम सरकार ने हॉकी खिलाड़ी लालरेमसियामी को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्हें 25 लाख रुपये नकद और घर बनाने के लिए जमीन देने की भी घोषणा की गयी है.
टोक्यो ओलिंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य लालरेमसियामी को मिजोरम सरकार ने घर बनाने के लिए जमीन और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. सरकार की ओर कहा गया कि लालरेमसियामी को सरकारी नौकरी की पेशकश की जायेगी और उन्हें उनके गृहनगर में घर बनाने के लिए प्लॉट दिया जायेगा. इसके साथ ही उन्हें 25 लाख रुपये नकद भी देने की घोषणा की गयी है.
बता दें कि आज टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक के लिए खेले गये मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सभी भारतवासियों का दिल जीत लिया. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉल कर सभी खिलाड़ियों और कोच से बात की. उन्होंने कहा कि हार, जीत खेल का हिस्सा है, आपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया.
इससे पहले पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य शांगलाकपम नीलकांत शर्मा को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने 75 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की. इतना ही नहीं उन्होंने मणिपुर के गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए 1.2 करोड़ रुपये के पुरस्कार की भी घोषणा की.
Also Read: भारतीय महिला हॉकी टीम ने हार कर भी जीता सबका दिल, अब खिलाड़ियों को 50-50 लाख देगी हरियाणा सरकार
महिला हॉकी टीम के कोच ने दिया इस्तीफा
भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कांस्य पदक का प्लेऑफ मुकाबला हारने के बाद टीम के कोच पद इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि इस टीम के साथ उनकी आखिरी जिम्मेदारी थी. उन्होंने इस्तीफे का कारण व्यक्तिगत बताया और कहा कि अब मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं. ब्रिटेन के खिलाफ करीबी मुकाबले में टीम को 3-4 से हार का सामना करना पड़ा.
इस मैच के कुछ घंटों के बाद मारिन ने इस्तीफा देने की घोषणा की. हालांकि भारतीय हॉकी संघ ने मारिन से अनुरोध किया था कि वे कुछ और समय तक मुख्य कोच का दायित्व निभाएं. लेकिन उन्होंने कहा कि अब वह अपना समय अपने बेटे, बेटी और पत्नी के साथ बिताना चाहते हैं. वे पिछले करीब साढे तीन साल से उनसे दूर हैं और अब उनके साथ रहना चाहते हैं.
Posted By: Amlesh Nandan.