एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने बीएड प्रवेश परीक्षा की डेट घोषित की, ऑनलाइन आवेदन 18 अप्रैल से शुरू
B.ED Entrance Exam 2022: बरेली की एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी को तीसरी बार बीएड इंट्रेंस एग्जाम कराने की जिम्मेदारी मिली है. इस बार यूपी बीएड जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम की फीस में कमी की गई है. पहले 1500 थी, जो अब घटाकर 1000 कर दी गई है, जिससे अभ्यर्थियों को राहत मिल सके.
UP B.ED Entrance Exam 2022: एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.केपी सिंह ने सोमवार को बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी. यह परीक्षा 06 जुलाई को होगी. इसके लिए सभी 75 जिलों में परीक्षा सेंटर बनाए जाएंगे, जबकि यूपी बीएड ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जाम 2022 के आवेदन 18 अप्रैल से ऑनलाइन भरने शुरू हो गए हैं. पांच हजार से अधिक अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं.
बीएड इंट्रेंस एग्जाम के लिए अभ्यर्थी 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे. यह एग्जाम 06 जुलाई को होगा. यूनिवर्सिटी ने एग्जाम की तैयारियां शुरू कर दी हैं. महात्मा ज्योतिबा फुले (एमजेपी) रुहेलखंड यूनिवर्सिटी को शासन ने यूपी बीएड जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2022 के लिए नामित किया है, जिसके चलते शासन ने बीएड इंट्रेंस एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है.
Also Read: MJP रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने धामपुर डिग्री कॉलेज का परीक्षा केंद्र किया निरस्त, अब यहां होंगे एग्जाम
अभ्यर्थियों ने 18 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है. यह आवेदन 20 मई तक कर सकेंगे. रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने एग्जाम के लिए वर्किंग कोर ग्रुप का गठन कर दिया है. पिछले वर्ष यह इंट्रेंस एग्जाम लखनऊ यूनिवर्सिटी ने कराया था. मगर, इस बार बरेली की एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी को तीसरी बार बीएड इंट्रेंस एग्जाम की जिम्मेदारी मिली है. इस बार यूपी बीएड ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जाम की फीस में कमी की गई है. पहले 1500 थी, जो अब घटाकर 1000 कर दी गई है, जिससे अभ्यर्थियों को राहत मिल सके.
Also Read: Bareilly News: एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में 25 साल बाद महात्मा ज्योतिबा फुले पर रिसर्च एंड स्टडी
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली