Bareilly News: एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय कराएगा बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा, फीस में की कमी
Bareilly News: एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय इस बार बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगी. इसका विज्ञापन 15 अप्रैल 2022 को जारी होगा. इसमें आवेदन की तिथियों का भी उल्लेख किया जाएगा.
Bareilly News: महात्मा ज्योतिबा फूले (एमजेपी) रुहेलखंड विश्वविद्यालय को दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के सत्र 2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मिली है. उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा, विज्ञान प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय को बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए नामित कर दिया है. इसके साथ ही छात्र हितों का ख्याल कर बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का शुल्क घटाया गया है.
15 अप्रैल को जारी होगा विज्ञापन
विभागीय मंत्री की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 का विज्ञापन 15 अप्रैल 2022 को जारी होगा. इसमें आवेदन की तिथियों का भी उल्लेख किया जाएगा. पिछले वर्ष बीएड के प्रवेश परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय ने किया था, जबकि 2011 और 2019 के बाद एक बार फिर रुहेलखंड विश्वविद्यालय को बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का जिम्मा मिला है.
Also Read: बरेली में रेल संपत्ति चोरी के आरोप में रेलवे ठेकेदार और वाहन चालक गिरफ्तार, ऐसे खुला राज
1000 रुपये आवेदन शुल्क
कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने परीक्षा के आयोजन को दावा किया था. इसके बाद शासन से मंजूरी मिल गई है. बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने को सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और राज्य के बाहर के छात्रों के लिए 1000 रुपये शुल्क तय किया है, जबकि विलंब होने पर 1600 रुपये शुल्क देना होगा. पहले 1500 और विलंब शुल्क 2500 रुपये था.
Also Read: Railway News: बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर एक और बीआर पैसेंजर का संचालन दो अप्रैल से, जानें ट्रेनों की टाइमिंग
इन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये
अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 500 तथा विलंब शुल्क 800 निर्धारित की गई है, जो पहले 750 तथा विलंब शुल्क के साथ 1250 रुपये था. प्रवेश परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराने के लिए 650 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. यह पहले 1000 रुपये था.
काउंसलिंग भी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में
रुहेलखंड विश्वविद्यालय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने के साथ ही कांउसिलिंग भी कराएगा. इस काउंसलिंग से प्रदेश के सभी बीएड कॉलेज में प्रवेश होंगे. शासन का पत्र जारी होने के बाद रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है.
बीएड प्रवेश परीक्षा एक जुलाई से
बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा एक से सात जुलाई तक आयोजित होगी. परीक्षा परिणाम पांच अगस्त को जारी होंगे. परीक्षा में छात्रों की काउंसिलिंग के लिए एक कोर कमेटी बनाई जाएगी. इसमें कुलसचिव को कोऑर्डिनेटर होंगे. इसके साथ ही प्रमुख लोगों को भी कमेटी में जिम्मेदारी दी जाएगी.
Also Read: बरेली में दो सिपाहियों के बीच जमकर मारपीट, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर, यह थी वजह….
परीक्षा से बढ़ेगी आमदनी
रुहेलखंड विश्वविद्यालय लगातार खर्चों के कारण घाटे में जा रहा था. ऐसे में संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी मिलने के बाद रुहेलखंड विश्वविद्यालय की आमदनी बढ़ने की उम्मीद है. इस बार छह लाख से अधिक अभ्यर्थी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा देंगे.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली