Photos : विधायक अग्निमित्रा पॉल ने अवैध तरीके से गैस सिलेंडर बिक्री की रोक पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश

अग्निमित्र पाल का कहना है कि हर रोज आसनसोल रेलवे स्टेशन से कई हजार यात्री आना जाना करते है. उसी के बीच में यह अवैध रूप से गैस सिलेंडर बेचा जा रहा है. कभी भी यहां कोई बड़ा दुर्घटना अगर घाट जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2023 3:28 PM
undefined
Photos : विधायक अग्निमित्रा पॉल ने अवैध तरीके से गैस सिलेंडर बिक्री की रोक पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश 8

आसनसोल, राम कुमार : आसनसोल रेलपार स्पीक मोड़ रोड के किनारे अवैध रूप से गैस सिलेंडर एवं उसके पार्ट्स बेचने की जानकारी जैसे ही आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल को मिली. वह इलाके जायजा लेने के लिये पहुंची. इस दौरान उन्होंने आरपीएफ और पुलिस को खास निर्देश दिया गया है कि यहां की सभी दुकानों को बंद किया जाए.

Photos : विधायक अग्निमित्रा पॉल ने अवैध तरीके से गैस सिलेंडर बिक्री की रोक पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश 9

अग्निमित्र पाल का कहना है कि हर रोज आसनसोल रेलवे स्टेशन से कई हजार यात्री आना जाना करते है. उसी के बीच में यह अवैध रूप से गैस बेचा जा रहा है. कभी भी यहां कोई बड़ा दुर्घटना अगर घाट जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.

Photos : विधायक अग्निमित्रा पॉल ने अवैध तरीके से गैस सिलेंडर बिक्री की रोक पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश 10

आरपीएफ और पुलिस को निर्देश दिया गया है कि यहां से दुकानों को जल्द से जल्द हटाया जाना चाहिए. उसके बाद अग्निमित्रा पॉल ने उत्तर विधानसभा के विधायक व मंत्री मलय घटक के संरक्षण में बन रही विशाल पुल का निर्माण कार्य देखने पहुंच गई.

Photos : विधायक अग्निमित्रा पॉल ने अवैध तरीके से गैस सिलेंडर बिक्री की रोक पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश 11

राज्य सरकार के द्वारा तैयार कराये जा रहे ब्रिज का काम देखने भाजपा विधायक अग्निमित्र पाल जब वहां पहुंची तो राजनीतिक माहौल काफी गरमा गया और वहां के लोग ममता बनर्जी जिंदाबाद का नारा लगाते नजर आये.

Photos : विधायक अग्निमित्रा पॉल ने अवैध तरीके से गैस सिलेंडर बिक्री की रोक पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश 12

स्थानीय पार्षद फांनसबी आलिया से भी अग्निमित्र पाल ने मुलाकात की. उन्होंने बताया कि रेलवे का यह पुल है जो बरसात के समय में 10 फुट पानी जम जाने के कारण रेलपार की तमाम लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Photos : विधायक अग्निमित्रा पॉल ने अवैध तरीके से गैस सिलेंडर बिक्री की रोक पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश 13

अग्निमित्रा पाल ने कहा कि वह इस मामले को लेकर रेल प्रबंधक से बात करेंगी ताकि समस्या का जल्द समाधान किया जा सके.

Photos : विधायक अग्निमित्रा पॉल ने अवैध तरीके से गैस सिलेंडर बिक्री की रोक पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश 14

गौरतलब है कि इस दौरान उन्होंने आम लोगों की समस्याओं को भी सुना और हर तरह से सहायता का भी आश्वासन दिया.

Exit mobile version