13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल भवन निर्माण को लेकर विधायक व प्रमुख आमने-सामने, विवाद का एक ऑडियो वायरल

पदमा (हजारीबाग) स्थित रामनारायण सिंह उच्च विद्यालय के परिसर में 75 करोड़ रुपये से बननेवाले भवन निर्माण कार्य को लेकर विवाद शुरू हो गया है.

रांची : पदमा (हजारीबाग) स्थित रामनारायण सिंह उच्च विद्यालय के परिसर में 75 करोड़ रुपये से बननेवाले भवन निर्माण कार्य को लेकर विवाद शुरू हो गया है. एक तरफ बरही से विधायक उमाशंकर अकेला उर्फ अकेला यादव हैं, वहीं दूसरी तरफ पदमा के प्रखंड प्रमुख बिपिन हैं. ठेकेदारी को लेकर विवाद का एक ऑडियो वायरल हुआ है. पेश है उसका अंश :

प्रमुख : हां, भाई प्रणाम हम पदमा से प्रमुख बोल रहे हैं.

विधायक : हां, बिपिन, बोलिये.

प्रमुख : भइया कह रहे थे कि पदमा में जो स्कूल बन रहा है वह काम आप छोड़ने बोल रहे हैं.

विधायक : मनोज यादव के राजपाट के समय आप काम कर रहे थे न, तो अब हमलोगों को काम करने दीजिए.

प्रमुख : मतलब, हमारे साथ जो काम का एग्रीमेंट हुआ है उसको छोड़ दें.

विधायक : एग्रीमेंट का होता है.

प्रमुख : इसका मतलब कि जो विधायक जी हार गये उसमें हम काम कर रहे थे, लेकिन अब वो हार गये तो अब आपका आदमी काम करेगा.

विधायक : हां, तो ऐसे होबे करता है बिपिन बाबू.

प्रमुख : तो ठीक है, फिर आप काम करने के लिए आदमी को भेजिए.

विधायक : हां, तो जो वहां काम करेगा वह समझेगा.

प्रमुख : यहां जो राजनीति हो रही है, तो यहां पर बहुत कुछ हो सकता है. आप समझौता करा सकते हैं, लेकिन आप पब्लिक को उलझा रहे हैं.

विधायक : पब्लिक उलझेगी, तो उलझेगी.

प्रमुख : ठीक है, तब दुबारा फैसला करने के लिए आप ही आइयेगा. चिंता मत कीजिए.

विधायक : हम काहे फैसला करने आयेंगे.

प्रमुख : मर्डर होगा यहां. चाहे हमरा होगा या अगला का होगा. जब आप बोल रहे हैं कि सरकार आपकी है, तो देखते हैं कि कौन काम छीन लेता है. बंद करा दीजिए काम. देखते हैं किसमें कितना दम है. हम प्रमुख हैं. काम करा सकते हैं. अब बहस नहीं करेंगे, आप पदमा आइयेगा तब बात करेंगे.

ठेकेदारी के नाम पर जो लोग नंगा नाच कर रहे हैं, उनको नंगा करके रहेंगे : उमाशंकर

विधायक उमाशंकर अकेला ने कबूल किया कि उनका व प्रखंड प्रमुख का ऑडियो वायरल हुआ है. उन्होंने कहा कि ठेकेदारी के नाम पर जो लोग वर्षों से नंगा नाच कर रहे हैं, उनको वो नंगा करके छोड़ेंगे. स्कूल के भवन निर्माण का टेंडर एक साल पहले हुआ था. अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ है. ठेकेदारी के नाम पर बिचौलियागिरी कर लूटा जा रहा है. यह चलने नहीं देंगे. वहीं इस बाबत प्रमुख से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें