Jharkhand News : झारखंड के खरसावां विधानसभा क्षेत्र के खूंटपानी प्रखंड के उनचुड़ी गांव की 14 वर्षीया नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या मामले को लेकर विधायक दशरथ गागराई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मिले. उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले में स्पीडी ट्रायल कराने एवं मुआवजे की मांग की. इस पर मुख्यमंत्री ने डीजीपी को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है. विधायक दशरथ गागराई को उन्होंने आश्वस्त किया कि पीड़िता को न्याय और पीड़ित परिवार को सरकारी मदद पहुंचायी जाएगी.
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने सोमवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और दुष्कर्म पीड़िता को न्याय के लिए उन्हें ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांड्राशाली ओपी (खूंटपानी प्रखंड) के उनचुड़ी गांव में 29 अगस्त को 14 वर्षीया छात्रा का शव झाड़ियों से बरामद हुआ था. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि नाबालिग से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गयी है. इस मामले को लेकर क्षेत्र में आक्रोश है तथा आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है.
Also Read: Karma Puja 2022 : करमा पूजा को लेकर रांची में केंद्रीय सरना समिति ने की बैठक, दिशा-निर्देश जारी
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने सीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि पुलिस की तत्परता से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है. फिर भी पुलिस की यह कार्रवाई अपेक्षित नहीं है. विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सुनवाई सुनिश्चित करते हुए आरोपी को कड़ी सजा दी जाए. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को विधिक सहायता देते हुए उचित मुआवजा दिया जाए.
रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां