विधायक जीवनकृष्ण का अपने परिवार के साथ नहीं था अच्छा संबंध, पिता ने लगाये ये गंभीर आरोप

विधायक की सौतेली बहन चुमकी और मां गायत्री साहा बीरभूम के सैंथिया में रहती हैं. मालूम हो कि जीवनकृष्ण के पिता के दूसरे बेटे विवेकानंद साहा की 2015 में असमय मौत हो गई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2023 1:16 AM

मुकेश तिवारी :

सीबीआई द्वारा तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवनकृष्ण साहा की गिरफ्तार के बाद उसके परिवार के लोगों ने सोमवार को मीडिया के समक्ष जीवनकृष्ण को लेकर विस्फोटक बयान दिया है. बीरभूम जिले के सैंथिया निवासी जीवनकृष्ण की सौतेली मां और सौतेली बहन ने उनके खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली. परिवार के लोगों ने बताया की जीवनकृष्ण और उसके पिता के बीच खटास भरा रिश्ता रहा है.

विधायक की सौतेली बहन चुमकी और मां गायत्री साहा बीरभूम के सैंथिया में रहती हैं. मालूम हो कि जीवनकृष्ण के पिता के दूसरे बेटे विवेकानंद साहा की 2015 में असमय मौत हो गई थी. शरीर पर कई चोट के निशान पाए गए थे. विवेकानंद की हत्या के कौन था? ये बात अब भी चुमकी और गायत्री देवी के लिए बड़ा सवाल है. उनका दावा है कि जीवन कृष्ण के संबंध उनके पिता विश्वनाथ साहा से भी बहुत अच्छे नहीं हैं.

जीवन की सौतेली बहन चुमकी बताती है की उनका संपत्ति को लेकर हमेशा अपने पिता के साथ विवाद रहा है. पिता-पुत्र का रिश्ता कभी भी अच्छा नहीं रहा. जीवनकृष्ण ने अपने पिता को पीटा भी है. गद्दे के कारोबार में भी आग लगा दी गई थी.कारोबार से जुड़े कई कागजात जल गए थे. अब तक वह अपने पिता से संपत्ति के लिए लड़ रहा था.

जब उनके भाई की मौत पर पत्रकारों ने सवाल किया तो बहन चुमकी का इस बारे में कहना था कि ‘जो हुआ उसे लेकर हम अब भी अंधेरे में हैं. हम इसे मामले में जांच कराना चाहते हैं. भाई वापस नहीं आएगा. इस दौरान जब ये पूछा गया कि क्या जीवन को भाई विवेकानंद पर कभी गुस्सा आया था? इस पर बिश्वनाथ साहा की दूसरी पत्नी गायत्री देवी कहती हैं, ‘क्रोध भाई पर था.

विवेकानंद पिता की हर बात सुनते थे. उन्होंने हमेशा अपने पिता की मदद की. जीवन को इस बात से जलन होती थी. पिता ने बताया कि बिजनेस खोने के बाद वह राजनीति में चला गया. बेटी के नाम पार्टनरशिप देने गया था. मुझ पर एक बार हमला भी किया था मैंने 2012 में थाने में उसके खिलाफ शिकायत किया था. विधायक बनने के बाद हम डर के मारे कुछ नहीं कर सकते थे.

Next Article

Exit mobile version