साहिबगंज हवाई अड्डा के खिलाफ विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने शुरू किया आंदोलन, कहा- जान दे देंगे पर जमीन नहीं

साहिबगंज हवाई अड्डा के खिलाफ लोबिन हेम्ब्रम ने आंदोलन शुरू कर दिया है. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने पारंपरिक हथियार के साथ रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि जान दे देंगे पर जमीन नहीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2023 2:31 PM

साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड के दुर्गा टोला और केरासूल पंचायत के अंतर्गत हवाई अड्डा की जमीन नहीं देने के विरोध में रैली निकाली गई. इस दौरान 6 गांव के सैकड़ों लोग आदिवासी के पारंपरिक हथियार, तीर धनुष, तलवार, लाठी लेकर निकले और धरना-प्रदर्शन किया गया. दरअसल, यह विरोध हवाई अड्डा की जमीन नहीं देने के लिए बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम के नेतृत्व में किया गया.

विधायक लोबिन हेंब्रम ने क्या कहा

बताया जा रहा है कि यह रैली सुभाष चौक से निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्ग होकर समाहरणालय के निकट पहुंचकर धरना में तब्दील हो गया. धरना को संबोधित करते हुए विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे. यहां पर जमीन के बदले सरकार जमीन दे मुआवजा दे. बंदरगाह के समीप भी कई लोगों को बसने की जमीन नहीं दी गई है. जिसके तहत बोरियो विधानसभा क्षेत्र के मंडरो, तालझारी, बोआरीजर प्रखंड के सैकड़ों कार्यकर्ता आज धरना प्रदर्शन में शामिल हुए और सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए गए.

ये लोग थे मौजूद

मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय हेंब्रम, मनोज, ताला हांसदा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसडीपीओ प्रदीप उरांव के नेतृत्व में बोरियों नगर एवं जिरवाबाड़ी थाना पुलिस उपस्थित थे. दंडाधिकारी के रूप में बोरियों बीडीओ और सदर बीडीओ भी उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र झुमरा पहाड़ में विकास से बदली सूरत, अमन, चैन और शांति से निवास कर रहे लोग

Next Article

Exit mobile version