विधायक लोबिन हेंब्रम ने सीएम हेमंत को लिखा पत्र, कहा- मेरा आशीर्वाद आपके साथ, मैं पार्टी विरोधी नहीं

लोबिन हेंब्रम ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कहा है कि मैं पार्टी विरोधी नहीं हूं, उन्होंने कहा है कि मेरा आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा. मैंने पार्टी की नीति और सिद्धांत पर अपनी बातें कही हैं

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2022 8:25 AM

साहिबगंज: बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इसमें कहा है कि ईश्वर से आपकी सफलता की कामना है. आप राज्य और पार्टी को सफलता की नयी ऊंचाइयों तक लेकर जायेंगे, ये अपेक्षा भी है. इस दिशा में मेरा आशीर्वाद आपके साथ था, है और रहेगा. समाचार पत्र के माध्यम से मुझे पार्टी विरोधी कहा गया है. इसलिए बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि पार्टी का विरोध करना होता, तो मैं 1995 में पार्टी ने टिकट नहीं दिया था,

तब निर्दलीय जीत कर पार्टी में शामिल हुआ था. मैंने वही बातें कही हैं, जो पार्टी की नीति और सिद्धांत के अनुरूप है. सदैव पार्टी फोरम में ही अपनी बात रखी है. अपनी बात विधानसभा में रखा. पत्र में लोबिन ने कहा कि सभी विधायकों को विधानसभा में बोलने की आजादी है. मुझे सदन में बालने का वक्त ही नहीं दिया गया, तो मैं कहां बोलूं? दिशोम गुरु शिबू सोरेन की नीति, सिद्धांत और उनके मान-मर्यादा के लिए अपनी बातें को रखना क्या अपराध है? मैंने अब तक जिन मुद्दों को रखा है, यदि वे पार्टी के नीति सिद्धांत के अनुरूप हैं.

पार्टी से निकाल सकते हैं, माटी से नहीं : लोबिन

बोरियो. विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि सरकार बनने से पहले राज्य में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की बात कही गयी थी. जनता से किया गया यह वादा पूरा करना होगा. अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन होगा. हमें पार्टी से निकाल सकते हैं, लेकिन माटी से नहीं. हम माटी की लड़ाई लड़ रहे हैं. 1932 के खतियान आधारित स्थानीयता नीति लागू करने को लेकर पांच अप्रैल को घर से विदा लूंगा. जब तक इसकी मंजूरी नहीं मिलती है, घर नहीं लौटूंगा. श्री हेंब्रम रविवार को बोरियो स्थित शिबू सोरेन जनजातीय इंटर कॉलेज स्टेडियम में जनाक्रोश महासभा को संबोधित कर रहे थे.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version