12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, 11 अप्रैल को सचिवालय का घेराव करेगी बीजेपी

झारखंड के पूर्व मंत्री व खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि सरकार के विरोध में 11 अप्रैल को झारखंड सचिवालय का घेराव किया जायेगा. इसमें खूंटी से 15 हजार लोगों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में सरकारी नौकरी देने की संख्या शून्य है.

खूंटीः झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अपने सवा तीन वर्ष के कार्यकाल में सिर्फ वादाखिलाफी ही की है. चुनाव से पूर्व पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने, बेरोजगारी भत्ता देने, प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी सुविधाएं प्रदान करने सहित अन्य घोषणाएं की थीं. सवा तीन साल में सरकार ने कुछ नहीं किया. पूरे राज्य में भ्रष्टाचार पनप रहा है. सभी कार्यालय में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है. प्रदेश में बालू की स्थिति सभी देख ही रहे हैं. हम मांग करते हैं कि बालू का टेंडर हो, लेकिन क्यों नहीं हो रहा है? इसके पीछे का कारण किसी से नहीं छुपा है. ये बातें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने शनिवार को जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं.

11 अप्रैल को किया जाएगा सचिवालय घेराव

झारखंड के पूर्व मंत्री व खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि सरकार के विरोध में 11 अप्रैल को झारखंड सचिवालय का घेराव किया जायेगा. इसमें खूंटी से 15 हजार लोगों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में सरकारी नौकरी देने की संख्या शून्य है. यहां के लोग अब राज्य सरकार से त्रस्त हो गये हैं. सरकार को उखाड़ फेंका जायेगा.

Also Read: झारखंड: मंडा पूजा में दहकते अंगारों पर नंगे पैर चले शिवभक्त, भोक्ताओं ने बरसाए आस्था के फूल

सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता

प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने कहा कि पूरे प्रदेश से भाजपा द्वारा 11 अप्रैल को सचिवालय में प्रदर्शन किया जाएगा. सरकार ने राज्य को अराजक स्थिति में ले आयी है. यह सरकार महिला, आदिवासी, किसान विरोधी है. पूरे राज्य की जनता सरकार से परेशान है. सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता सामने आयेगी. मौके पर जिला प्रभारी सत्यनारायण सिंह, जिलाध्यक्ष चंद्रषेखर गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि कांषीनाथ महतो, विनोद नाग, जगन्नाथ मुंडा, कैलाश राम, सुरेश जायसवाल, शशांक राय, संतोष जायसवाल, संजय साहू, राजेष महतो, सूरज शाहदेव सहित अन्य उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय: इंटीग्रेटेड कोर्स में 773 सीटों पर एडमिशन, 9-11 अप्रैल तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें