Loading election data...

सीएम हेमंत सोरेन को विधायक प्रदीप यादव ने लिखा पत्र, गर्मी के मौसम में स्कूल की टाइमिंग में करें बदलाव

विधायक प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में कहा है कि विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवधि में कक्षा संचालन के लिए विभाग द्वारा 15 मार्च को एक आदेश जारी किया गया है. इसमें सरकारी विद्यालयों को एक अप्रैल से 30 जून तक प्रात सात बजे से दो बजे दिन तक कक्षा संचालन का निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2023 5:44 AM

सरैयाहाट: पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन समय में कक्षा संचालन के लिए विभाग द्वारा जारी समय को परिवर्तन करने का आग्रह किया है. सरकारी विद्यालयों को एक अप्रैल से 30 जून तक प्रात सात बजे से दो बजे दिन तक कक्षा संचालन का निर्देश दिया गया है. विधायक ने इसमें परिवर्तन की मांग की है.

टाइमिंग है अव्यावहारिक

विधायक प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में कहा है कि विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवधि में कक्षा संचालन के लिए विभाग द्वारा 15 मार्च को एक आदेश जारी किया गया है. इसमें सरकारी विद्यालयों को एक अप्रैल से 30 जून तक प्रात सात बजे से दो बजे दिन तक कक्षा संचालन का निर्देश दिया गया है. साथ ही इस अवधि में एक बजे दिन से दो बजे तक बच्चों की खेल गतिविधियां शामिल हैं. उस समय काफी गर्मी का समय रहता है. जिसे उन्होंने काफी अव्यावहारिक करार दिया है.

Also Read: एडीजे पद पर दुमका के पारस सिन्हा का चयन, बचपन का सपना हुआ पूरा, अधिवक्ता संघ ने दी बधाई

सीएम से विधायक ने किया ये अनुरोध

विधायक प्रदीप यादव ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे सुबह भूखे-पेट घर से स्कूल पहुंचते हैं. खेल गतिविधियों के दौरान कोई भी हादसा हो सकता है. इसलिए विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन कक्षा संचालन के लिए प्रात सात बजे से बारह बजे तक ही रखा जाना चाहिए, जिसमें बच्चों के पढ़ाई की गतिविधियों के लिए सरल एवं व्यावहारिक होगा. बच्चों के हित को देखते हुए कक्षा संचालन के समय में परिवर्तन करने का श्री यादव ने अनुरोध किया है.

Also Read: झारखंड:घाघीडीह सेंट्रल जेल के कैदियों के लिए अंग्रेजी और कंप्यूटर की लगेगी क्लास, ट्रेनिंग से बन रहे स्वावलंबी

Next Article

Exit mobile version