16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा की 7 सदस्यीय टीम के साथ केरल गए सरयू राय, पेयजल संकट दूर करने का अफसरों को दिया निर्देश

‍विधायक सरयू राय ने कहा है कि जमशेदपुर पूर्वी के लक्ष्मीनगर, प्रेमनगर, झगड़ू बागान आदि इलाक़ों में पेयजल की आपूर्ति का कनेक्शन रामाधान बगान की पानी टंकी से जोड़ देने के कारण कम प्रेशर और दो-तीन लेन में पानी नहीं पहुंचने की शिकायत मिल रही है. टाटा स्टील यूआईएल के अधिकारियों को समाधान करने को कहा है.

केरल की त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के अध्ययन के लिए झारखंड विधानसभा की सात सदस्यीय टीम के साथ गये जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि केरल में होने के बावजूद वे गर्मी के मौसम में अपने विधानसभा क्षेत्र के कतिपय इलाक़ों में पेयजल की हो रही कठिनाई के प्रति पूरी तरह सजग हैं और वे तथा उनकी टीम के लोग जेएनएसी और टीएसयूआईएल के साथ समन्वय बनाकर कठिनाइयों का समाधान करने के लिए सक्रिय हैं.

शिकायत के समाधान का आश्वासन

‍विधायक सरयू राय ने कहा है कि जमशेदपुर पूर्वी के लक्ष्मीनगर, प्रेमनगर, झगड़ू बागान आदि इलाक़ों में पेयजल की आपूर्ति का कनेक्शन रामाधान बगान की पानी टंकी से जोड़ देने के कारण कम प्रेशर और दो-तीन लेन में पानी नहीं पहुंचने की शिकायत मिल रही है. मैंने टाटा स्टील यूआईएल के अधिकारियों से इन इलाक़ों में बर्मा माईंस पेयजल टंकी से भी कनेक्शन चालू करने के लिए कहा है, जिसे उन्होंने मान लिया है. साथ ही उन्होंने जलापूर्ति टैंकर की संख्या बढ़ाकर ऐसे इलाक़ों में पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया है. श्री राय ने बताया कि भुईयांडीह के बाबूडीह-लाल भट्टा इलाक़ों में पीने का पानी पहुंचाने की पिछले 25 वर्षों से लंबित पड़ी परियोजना पर आज से काम शुरू हो गया. लिंडे पार्किंग मैदान में जल प्रसंस्करण संयंत्र लगाने के लिए मैदान की चहारदीवारी करने का का काम आज शुरू हो गया. योजना में तेज़ी लाने और इसकी प्रगति के बारे में जानकारी करने के लिए अगले सोमवार को कंपनी के संबंधित अधिकारी के साथ बैठक होगी.

Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम लेने में ग्रामीणों को आती है काफी शर्म, नाम सुनकर आप भी नहीं रोक पायेंगे हंसी

टैंकरों से पहुंचाया जाएगा पानी

लाल भट्टा- बाबूडीह में पानी देने के लिए बनायी गयी व्यवस्था में पानी नहीं जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इसका कारण है कि इस पाइपलाइन में से कई लोगों ने अवैध कनेक्शन ले लिया है. मैंने टाटा स्टील यूआईएल के अधिकारियों से कहा है कि अवैध कनेक्शन को वैध करते हुए लाल भट्टा-बाबूडीह के लिए अलग से जलापूर्ति की व्यवस्था करें. इसके लिए कंपनी की टीम क्षेत्र का दौरा करेगी. ज़रूरत के अनुसार टैंकरों से पानी पहुंचाया जाएगा. इस बीच ब्राह्मण टोला- ग्वाला बस्ती के जल-जमाव की वर्षों पुरानी समस्या दूर करने के लिए नया पाइप बिछाने का काम चल रहा है. कुछ लोग इसमें बाधा डाल रहे हैं. राजनीतिक कारणों से इसमें अड़ंगा लगाने वालों से अनुरोध है कि वे अपनी आदत से बाज आएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें