भाजपा ने यूपी के गरीब, दलित-पिछडों को झूठे वायदों से ठगा : राजपाल कश्यप
समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने आज भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने यूपी के गरीब, दलित-पिछडों को झूठे वायदों से सिर्फ ठगा है.
Bareilly News : समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी राजपाल कश्यप ने सोमवार को बरेली में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर गरीब, दलित और पिछड़ों को झूठे वायदों से ठगने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तरफ उम्मीद की नजरों से देख रही है. वह एक महीने बाद प्रदेश की बागडोर फिर संभालेंगे.
एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा कि भाजपा ने दलित-पिछड़ों के साथ ही ब्राह्मण समाज का भी अपमान किया है. लेकिन, अब समय आ गया है, प्रदेश की जनता भजापा नेताओं के कृत्यों का वोट से जवाब देगी. उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने की भी बात कही. इन लोगों ने युवाओं को रोजगार देने के बजाय बेरोजगार कर दिया है.
प्रदेश के युवा सपा प्रमुख अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुका है. भाजपा को गूंगी-बहरी और आरक्षण विरोधी सरकार बताया है. इसके बाद समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने बिथरी चैनपुर, नवाबगंज और फरीदपुर विधानसभा में भी सभाओं को संबोधित किया.
Also Read: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया धरना-प्रदर्शन, ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करवाने की मांग
उन्होंने सपा प्रत्याशी विजय पाल सिंह, अगम मौर्य और पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव, संजीव यादव, मयंक शुक्ला मोंटी, अफरोज अंसारी आदि मौजूद थे.
Also Read: यूपी में राष्ट्रवाद का चुनाव, सपा-बसपा सरकार में था गुंडों का राज – स्वतंत्र देव सिंह ने किया कटाक्ष
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद