23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MMMUT परिसर में दो दिवसीय अंतर तकनीकी विश्वविद्यालय खेल उत्सव की हुई शुरुआत, कुलपति ने किया शुभारंभ

गोरखपुर के एमएमएमयूटी परिसर में डॉक्टर अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय खेल महोत्सव का शुभारंभ होगा. दो दिवसीय चलने वाले इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर जेपी सैनी के हाथों होगा. प्रतियोगिता में आठ प्रकार के खेल होंगे और 702 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे.

गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में डॉक्टर अब्दुल कलाम अंतर तकनीकी विश्वविद्यालय खेल महोत्सव प्रतियोगिता का शुभारंभ आज शुक्रवार से होगा. दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर जे पी सैनी के हाथों होगा. इस प्रतियोगिता में 12 तकनीकी संस्थानों की 702 विद्यार्थी प्रतिभा करेंगे. दो दिन में एथलीट सहित आठ खेलों में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी एक व दो दिसंबर को लखनऊ में होने वाले राज्य स्तरीय अंतर तकनीकी विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता में शामिल होंगे. विश्वविद्यालय छात्र क्रियाकलाप परिषद के अध्यक्ष प्रो.राकेश कुमार और उपाध्यक्ष डॉ राजन मिश्रा ने बताया कि पहली बार एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय प्रदेश की तकनीकी विश्वविद्यालय की बीच खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है. मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को इसका जोनल केंद्र बनाया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार से होने वाली प्रतियोगिताओं को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. यह प्रतियोगिता जोनल स्तर पर होगी प्रतियोगिता में एमएमएमयूटी और आसपास के 12 तकनीकी संस्थानों ने प्रतिभा करने की सहमति जताई है.

इन संस्थानों की टीमें करेगी प्रतिभाग

सरदार पटेल कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, ताहिरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस गोरखपुर, केआईपीएम कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट, आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, गोंडा, आईटीएम गीडा, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज आजमगढ़, आईटीएम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी महाराजगंज, एलपीएम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी देवरिया, और एमएमएमयूटी की टीम शामिल है.

Also Read: Diwali Special Train:यूपी बिहार के लिये चलेगी स्पेशल ट्रेन, सीतापुर गोरखपुर गोंडा के यात्रियों को राहत
इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलीट में 100, 200, 400, 800, 4 गुणा 10 रिले, लांग जंप, हाई जंप, डिस्क थ्रो, जैवलिन थ्रो का आयोजन होगा. इसके अलावा बास्केटबॉल, चेस, बैडमिंटन, कबड्डी, टेबल टेनिस, खो-खो, वॉलीबॉल खेल पुरुष व महिला वर्ग में आयोजित किया जाएगा.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें