Mob Lynching Case In Hindi बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल में गुरूवार की संध्या इलाज के दौरान नयी नवेली दुल्हन की मौत हो गयी. इसके बाद दुल्हन के परिजनों ने आपा खो दिया. फिर अस्पताल परिसर में सरेआम दूल्हे की लात घूंसों से पिटाई कर दी. परिजन दूल्हे की मारपीट कर जान लेना चाह रहे थे. हो हल्ला सुन अस्पताल के कर्मी पहुंचे और दूल्हे को ज्यादा पीटने से बचा लिया.
इधर, किसी शख्स द्वारा मॉब लीचिंग की सूचना पाकर तुरंत पहुंचे इंस्पेक्टर सह लहेरी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने दूल्हे की जान बचा लिया. लहेरी थाना व बिहार थाना की गश्ती पुलिस भी पहुंचकर आक्रोशितों को शांत कराया. पुलिस पहुंचने में देरी करती, तो मॉब लीचिंग में दूल्हे की जान जा सकती थी.
गत 30 नवंबर की रात सोहसराय थाना के खिदरचक गांव निवासी बीस वर्षीया अंजली कुमारी की शादी भागन बिगहा ओपी के मई फरीदा गांव निवासी घंटू कुमार के साथ शहर के बाबा म्रणिराम अखाड़ा धाम पर हुई थी. दूल्हे ने बताया कि बुधवार की रात उसने ठीक ढंग से खाना नहीं खाया और सो गयी. सुबह उठने पर पेट दर्द की बात कही. फिर उल्टी करने लगी.
इसके बाद उसे निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, दुल्हन के परिजनों ने बताया कि अंजली के खाने में जहर या गला घोंटकर हत्या कर दी गयी है.
भागन बिगहा ओपी प्रभारी देवानंद शर्मा ने बताया कि परिजनों ने हत्या से संबंधित आवेदन दिया है. शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मौत के कारणों के लिये रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. हत्यारोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले की हर बिंदु से तफ्तीश शुरू कर दी गयी है.
Also Read: ट्रेन में सफर कर रही महिला को जब नहीं मिला अपना पर्स, तो चेन पुलिंग कर रोकी स्पेशल ट्रेन और फिर…
Upload By Samir Kumar